प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरभद्र सिंघ से शिष्टाचार भेंट की.कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई साथ ही उन्हें यह विश्वास दिलाया कि प्रदेश की खुशहाली के लिए भविष्य में जिस तरह के भी सहयोग और समर्थन की आवश्यकता होगी वीरभद्र सिंघ की तरफ़ से दिया जाएगा.
वीरभद्र सिंघ का व्यक्तिगत मानना है कि जयराम ठाकुर के युवा नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विकास कि एक नई परिभाषा गढ़ेगा .वीरभद्र सिंघ ने कहा की जयराम ठाकुर जहाँ एक तरफ़ ज़मीनी संघर्ष करने वाले व्यक्ति हैं वहीं दूसरी तरफ़ जनता की आवाज़ बनने का माद्दा भी उनमें दिखाई देता है . पिछली भाजपा सरकार ने जिस तरह से बदले कि भावना से काम किया था मुझे आशा है कि जयराम ठाकुर की सरकार इस तरह के नकारात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा और समय लगाने की जगह अपना हर दिन हिमाचल के विकास और खुशहाली में लगाएंगे . जयराम ठाकुर के युवा नेतृत्व को निश्चित रूप से अनुभव की आवश्यकता होगी जिसका कोई विकल्प नहीं है . प्रदेश के इतने वर्षों की सेवा में मुझे जितना अनुभव हासिल हुआ है उसका उपयोग जिस स्तर पर भी जयराम ठाकुर करना चाहेंगे उसके लिए मैं हमेशा सहर्ष तैयार हूँ . अगले पाँच वर्षों में हिमाचल प्रदेश तरक्की के नए रास्तों पर आगे बढ़े यही कामना तथा विश्वास करता हूँ