( धनेश गौतम ) स्नोर वैली स्कूल बजौर में तब खुशी का माहौल पनपा जब गुरूवार को दसवीं का परिणाम निकला। स्नोर वैली स्कूल बजौरा के तीन छात्रों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान बनाया है। स्कूल के तीन छात्र क्रमश: 7वें, 8वें व 8वें स्थान पर आए हैं। 7वें स्थान पर सलोनी, 8वें स्थान पर साक्षी और 9वें स्थान पर अनमोल रहे हैं। साथ ही साथ साहिल सागर 14वें, मेहर ठाकुर 15वें, दिव्य ठाकुर 16वें, भुपेंद्र 18वें स्थान पर रहे हैं।
स्कूल के सात बच्चों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा 90 से 100 प्रतिशत के बीच में स्कूल के 31 छात्र आए हैं। 80 से 90 प्रतिशत के बीच में 18 व 70 से 80 प्रतिशत के बीच में 24 बच्चे रहे हैं। सात बच्चों ने विभिन्न विषयों में से 100-100अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद ठाकुर ने सभी बच्चों, अभिभावकों व अध्यापक वर्ग को इस मौके पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
मैरिट टॉप टेन में आए कुल्लू के बच्चे
- अनमोल भोपल, पुत्र श्रीराम, अंक-682, स्थान-9वां, स्कूल स्नोर वैली।
- साक्षी पुत्री सुंदर सिंह, अंक-683, स्थान 8वां, स्कूल स्नोर वैली।
- सलोनी पुत्री राजकुमार, अंक-684, स्थान 7वां, स्कूल स्नोर वैली।