मनमानी,लूट व भारी फीसों के विरोध में डीएवी स्कूल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों की मनमानी,लूट व भारी फीसों के खिलाफ डीएवी स्कूल माल रोड़ पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान निजी स्कूलों के मनमानी व  लूट तथा  तानाशाहीपूर्ण कार्यप्रणाली के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,बलवीर पराशर,बाबू राम,हिमी देवी,रिंकू,पवन,विद्यादत्त आदि कई लोगों ने भाग लिया। मंच ने चेताया है कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि निजी स्कूलों को संचालित करने के लिए कानून,पॉलिसी व रेगुलेटरी कमिशन नहीं बनता है।

मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दूसरे चरण में डीएवी स्कूल माल रोड़ पर धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि डीएवी स्कूल में छात्रों की भारी लूट हो रही है। उनसे 45 हज़ार से लेकर 80 हज़ार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। नर्सरी की फीस भी 45 हज़ार है। माल रोड़ व लक्कड़ बाजार स्थित डीएवी स्कूल की वार्षिक आय 11 करोड़ रुपये है। इसमें से 4 करोड़ रुपये अध्यापकों व कर्मचारियों के वेतन में खर्च हो रहे हैं। हर वर्ष स्कूल की रिपेयर,लैबों व स्मार्ट क्लास रूमों को मॉडर्न करने आदि पर लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च आता है।

You may also likePosts

कुल 11 करोड़ रुपये की आय में से 6 करोड़ रूपये सालाना खर्चा है। इस तरह 1800 बच्चों की संख्या वाला यह स्कूल 5 करोड़ रुपये वार्षिक शुद्ध मुनाफा कमा रहा है। इसी तरह न्यू शिमला स्थित डीएवी स्कूल में छात्रों की संख्या लगभग 4500 है। यहां का मुनाफा लगभग 12 करोड़ रुपये है। इस तरह दोनों स्कूलों को मिलाकर कुल वार्षिक मुनाफा लगभग 17 करोड़ रुपये बनता है। अगर इसमें टूटू का डीएवी स्कूल भी जोड़ दिया जाए तो मुनाफा 20 करोड़ रुपये पार   कर जाएगा। इस से साफ है कि यह संस्था कई बड़े-बड़े उद्योगों से भी कई गुणा ज़्यादा मुनाफा कमा  रही है व शिक्षा को बाजार बना रही है।

उन्होंने निजी स्कूलों की पार्किंग समस्या के संदर्भ में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए हालिया निर्णय का भरपूर स्वागत किया है व उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश से अनुरोध किया है कि वह 27 अप्रैल 2016 के हिमाचल उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना का स्वयं संज्ञान लें व अवमानना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल संस्थाएं  प्रतिवर्ष 5 से 20 करोड़ रुपये मुनाफा कमा रही हैं परन्तु इसके बावजूद न अपनी स्कूल बसें चलाती हैं जैसा कि हिमाचल उच्च न्यायालय कह चुका है और न ही पार्किंग व्यवस्था करती हैं जैसा हालिया उच्च न्यायालय के निर्देश से स्पष्ट है।

इस से साफ पता चल रहा है कि निजी स्कूल न तो उच्च न्यायालय और न ही नगर निगम शिमला के निर्देशों की परवाह करते हैं व ढाक के तीन पात की तरह काम काम करते हैं। इस से काफी हद तक स्पष्ट हो रहा है की निजी स्कूल तानाशाह हैं व न तो सरकार के निर्देशों की पालना करते हैं और न ही न्यायालय के आदेशों को मानते हैं। इसलिए बेहद ज़रूरी है कि कानून बनाकर  इनकी तनाशीही,मनमानी व लूट पर रोक लगाई जाए।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!