सिरमौर के 183250 बच्चों को पिलाई जाएगी एलबेंडाजोल (कीडा नाशक) दवा

 

राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस आगामी 19 फरवरी, 2018 को जिला सिरमौर में एक साल से 19 साल तक के एक लाख 83 हजार 250 बच्चों को  जिला के सभी सरकारी, निजी स्कूलों तथा आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से एलबेंडाजोल (कीडा नाशक) दवा खिलाई जाएगी।यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर श्री आदित्य नेगी ने आज यहां बचत भवन मंे 19 फरवरी, 2018 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस के संबंध में  आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

You may also likePosts

उन्होंने बताया कि जो बच्चे राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस के दिन दवाईं खाने से छुट जाएंगे उन्हें 24 फरवरी, 2018 को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 10260 बच्चे जिनका दाखिला स्कूलों में नही है तथा 4023 बच्चे जो आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत नहीं है उन्हें स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से दवाई खिलाने का कार्य किया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 विनोद सांगल ने बताया कि बच्चों में खून की कमी होने से अनेको प्रकार की बिमारियां लग जाती है इसलिए बच्चों में  क्रीमी नियत्रण होना आवश्यक है।

 

उन्होंने बताया कि एक साल से दो साल के बच्चों को एलबेंडाजोल की आधी गोली जबकि दो साल से 19 साल के बच्चों को एलबेंडाजोल की 400 मीली ग्राम की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों में खून की कमी का पूर्ण होना और पोषण स्तर में  सुधार  तथा बच्चों में सिखने की क्षमता के साथ-साथ कार्य क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि बच्चों को साल में दो बार एलबेंडाजोल की गोलियां अवश्य खिलाई  जानी चाहिए जिससे बच्चों का शरीर स्वस्थ रहेगा। इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा डा0 अजय दयोल, डा0 विना सांगल, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!