पांवटा साहिब : गाड़ी ने कुचला बुजर्ग , दर्दनाक मौत

आज दोपहर गोंद पुर में सड़क पार कर रहे एक बुजर्ग को एक गाड़ी ने कुचल दिया जिसको स्थानीय लोगो की  मदद से उसी गाडी में डालकर पांवटा हस्पताल पहुंचाया गया है। । परन्तु हॉस्पिटल में मोके पर तेनात डॉक्टर अशोक कुमार  ने उसको मृत घोषित  कर दिया | सूत्रों ने बताया कि हॉस्पिटल में पहुचने से पहले ही उसकी मोके पर ही मौत हो चुकी थी |

प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पार कर रहे धर्म सिंह निवासी निहालगढ़ गाडी गोंदपुर से पांवटा से बद्री नगर की तरफ आ रही थी  गाड़ी का नंबर डी एल 3232  ने पीर की मजार के पास कुचल दिया धरम सिंह सिरमौर ट्रक ओप्रटर यूनियन में कार्य करता था व वह व गाडी को बागपत निवासी परमोद कुमार चला रहा था पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है व आरोपी ड्राईवर को हिरासत में ले लिया गया है | मामले की पुष्टि सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने की है |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!