उप मण्डल पांवटा में बीते दिनों नाबालिग जुडवा बहिनो के मामले में स्थानीय व्यवसाई विजय भल्ला को सेशन कोर्ट नाहन से जमानत मिल गयी है। गोरतलब है कि विजय भल्ला को बीते दिनों पांवटा पुलिस ने नाबालिग लडकियो से छेडखानी के मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसमें पांवटा पुलिस ने छेडखानी सहित पोस्को एक्ट के तहत कार्यवाही की थी।
जिसमें स्थानीय अदालत ने विजय भल्ला की जमानत रद्ध करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मंगलवार को नाहन स्थित सेशन कोर्ट दोनों पक्षो की दलीले सुनने के बाद विजय भल्ला को जमानत पर रिहा कर दिया है। इस समाचार की पुष्ठि आरोपी के वकील हरप्रीत शाह ने करते हुए बताया कि विजय भल्ला को सेशन कोर्ट से जमानत मिल गयी है ।