लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिला बिलासपुर में डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली और पुडडुचेरी से विशेषज्ञ चिकित्सकों की दो टीमे बिलासपुर में पहंुचकर डियारा, मेन मार्किट और घौलरा सहित विभिन्न वार्डों में फैले डेंगू रोग की वस्तुतः स्थिति जानने के लिए निरिक्षण कर रही हैं। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।.
उन्होंने बताया कि 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल दिल्ली तथा 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल पुडडुचेरी से बिलासपुर पहुचा है जो स्थानीय स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के साथ संयुक्त रूप से मिलकर जिला में फैल रहे डेंगू के नियत्रंण के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि यह दोनों दल डेंगू की जिला में उत्तपति और इसके फैलने के कारण व इसके बचाव व निदान के लिए लोगों को विस्तृत रूप से जागरूक करेगा। ताकि शीघ्रता से इस पर काबू पाया जा सके।
उन्होंने कहा कि डेगू के नियंत्रण व संभावित मामलों पर तत्परता से कार्य करने के लिए सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सेवाएं ली जाएंगी जिसके लिए हर गली से एक-एक डेगू कन्ट्रोल पर्सन को यह दायित्व सौंपा जाएगा ताकि वह स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अपने आस-पास की स्वच्छता से सम्बन्धित गतिविधियों व डेंगू के रोग के बारे में तत्वरित सूचना उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों व अन्य कर्मचारियों से आहवान किया कि वे पूर्ण तत्परता व कर्तव्य निष्ठा से डेगू की रोकथाम के लिए अपना योगदान दें ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।
इस मौके पर सीएमओ डाॅ वीके चैधरी ने बताया कि अब तक जिला में 120 मामले डेगू के सामने आए है। जिनमें से 72 मामले डियारा से तथा 25 मामले मेन मार्किट से सम्बन्धित है। उन्होंने बताया कि 76 मामलों में रोगियों को उपचार देने के उपरांत स्वस्थ होने पर उन्हें असपताल से छुटटी दे दी गई। उन्होंने बताया कि 15 लोग अभी तक अस्पताल में उपचाराधीन हैं।उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत डेंगू के मच्छर घरों से बाहर होते है। जिनके खात्में के लिए प्रातः 9 से 10 बजे त और सांय 3 से 5 बजे तक फोगिंग की जा रही है।
उन्होंने डेगू रोग से बचने के लिए लोगों को सचेत करते हुए कहा कि वे घरों के भीतर व बाहर स्प्रे करवाने में मनाही न करें तथा अपने आस-पास गंदगी न फैलाएं व पानी को जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि इन दिशा निर्देशों की अवेहलना करने वाले लोगों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे लोगों के घरद्वार जाकर डेंगू के फैलने व उससे बचाव की जानकारी देकर जागरूक करें। इस अवसर पर बैठक में प्रोवेशनर आईएएस अधिकारी सौम्या झा, ए.डी.एम विनय कुमार,एसडीएम प्रियंका वर्मा, एसडीएम शशि पाल शर्मा, एसी टूडीसी सिद्धार्थ आचार्य, जिला परियोजना अधिकारी संजीत सिंह,डी.आर.ओ देवी राम, के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।