स्वंय सहायता समूह के माध्यम से न केवल महिलाएं सशक्त ही हुई है अपितु आर्थिक तौर पर भी सुदृड़ हुई है। यह उद्गार उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने ज़िला ग्रामीण विकास अधिकरण सभागार में आयोजित ज़िला फैडरेशन ब्यासपुर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि स्वंय सहायता समूह का महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्तवपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने प्रशिक्षण व कौशल के बल पर न केवल अपने परिवार बल्कि समाज को भी नई राह दिखाने में भी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती है।
उपायुक्त ने कहा कि स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के माध्यम से न केवल उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में शर्तिया बढ़ोतरी होती है साथ ही जीविकोंर्पाजन की गतिविधियों की संभावनाओं को भी बल मिलता है। इस अवसर पर उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला फैडरेशन ब्यासपुर को शीघ्र ही सोसायटी के रूप पंजीकृत करवा जाएगा।
उन्होंने इस अवसर पर उत्पादित वस्तुओं के ब्राॅड नाम तय करने, उत्पादों की बिक्री के लिए ज़िला फैडरेशन ब्यासपुर के लोगो बनाने, उत्पादित पदार्थों के चयन, उत्पादित वस्तुएं के मूल्य निर्धारण के अतिरिक्त अर्जित लाभ को विभिन्न स्तरों पर निर्धारित करने के अनुपात इत्यादि विभिन्न बिन्दुओं पर आपसी सहमति से अगली बैठक तक निर्णय लेने के संदर्भ में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न स्वंय सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों को भी प्रर्दशित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी विनय कुमार, उपनिदेशक एवं ज़िला परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण संजित सिंह, समस्त विकास खण्ड अधिकारी व खण्ड स्तर पर गठित फैडरेशन के पदाधिकारी व ज़िला फैडरेशन ब्यासपुर के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।