महानिदेश्क पुलिस एवं कारागार हिमाचल प्रदेश श्री सोमेश गोयल ने वीरवार को आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब के सौजन्य से स्थापित की गई सेनीटरी नेपकिन मशीन का शुभारंभ किया । उन्होने इस मशीन को प्रदान करने के लिए कलगीधर न्यास का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर कैदियों एवं अन्य लोागों को संबोधित करते हुए महानिदेश्क ने कहा कि सलाखों के पीछे रखने से मनुष्य की सोच में सुधार नहीं लाया जा सकता है बल्कि साकारात्मक कार्यों से ही मनुष्य की प्रवृति में परिवर्तन लाया जा सकता है तभी वह समाज की मुख्य धारा में अपना रचनात्मक योगदान दे सकते हैं । उन्होने कहा कि प्रदेश के सभी कारागारों में कैदियों को उनकी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार विभिन्न तकनीकी कार्यों में दक्ष बनाने के लिए “ हर हाथ को काम “ नामक अनेक कार्यक्रम आरंभ किए गए है ताकि बन्दी कारागार से रिहा होने के उपरांत स्वाबलंबी बनकर समाज में सम्मानपूर्वक अपना जीवनयापन कर सके ।
श्री गोयल ने जानकारी दी कि प्रदेश के कारागार में आरंभ किए गए बंदी सुधार कार्यक्रम के फलस्वरूप आशातीत परिणाम मिल रहे है । उन्होने कहा कि दो वर्ष पहले राज्य के कारागार में लगभग 22 लाख का सालान कारोबार होता था जोकि वर्तमान में बढ़कर अढाई करोड़ हो गया है जिसमें से 80 लाख की राशि कैदियो को मजदूरी के रूप में प्रदान की गई है । उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां पर बंदी सुधार कार्यक्रम प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किए जा रहे है । उन्होने बताया कि प्रदेश की जेलों में कुल 2500 बंदी है जिनमें से 750 सजा भुगत रहे है शेष बंदियों का अदालत में ट्रायल चल रहा है । उन्होने बताया कि दिवाली के पर्व पर केंद्रीय जेल नाहन के बंदियों द्वारा अढाई लाख से अधिक की मिठाई बेची गई ।
उन्होने कहा कि शिमला कारागार की तर्ज पर नाहन जेल को भी एसेंबली लाईन सेवा आरंभ की जाएगी ताकि कारागार में तैयार उत्पाद की मार्किट में और मांग बढ़ सके । उन्होने कहा कि शिमला जेल में एसेम्बली लाईन आरंभ की गई है जिसके लिए एक कम्पन्नी के साथ एमओयू साईन किया गया है उनकी डिमांड के अनुसार शिमला जेल में प्रतिदिन एक सौ फेबरिक्स तैयार किए जा रहे है, जिससे कैदियों को कारागार में अच्छा रोजगार मिल रहा है । उन्होने कारागार में निर्मित हो रहे विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया गया ।
महानिदेश्क ने जानकारी दी कि पुलिस विभाग को सुदृढ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है तथा शीघ्र की विभाग में 53 हल्के वाहन और 50 मोटर साईकिल खरीदे जा रहे है । इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी पुलिस थानों में चरणबद्ध तरीके से सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जा रहे है ।
डा0 देवेन्द्र सिंहं सचिव कलगीधर न्यास बड़ूसाहिब ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और न्यास द्वारा आरंभ किए जा रहे विभिन्न समाजिक कार्यों बारे जानकारी दी । इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया, पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, आदेश्क पुलिस आरबीआई धौलाकुआं प्रेम ठाकुर, आदेश्क होमगार्ड राकेश सिंह, एएसपी मोनिका सिंह इटरनल विश्वविद्यालय के उप कुलपति डा0 धालीवाल, जगजीत सिंह उर्फ काकाबीर सदस्य न्यास, नरेन्द्र सिंह चिन्ना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।