छात्रों का हंगामा , ढालपुर में निकाला स्कूल के छात्रों ने जलूस , बसों की समस्या की वजह से स्कूल नहीं पहुँच पा रहे छात्र

( धनेश गौतम )  जिला में बसों की समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रहे है बसे न होने की वजह से जहा स्कूली छात्र को स्कूल पहुंचे में समस्या हो रही है वही उनकी पढाई में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है समय पर स्कूल न पहुंचने  की वजह से छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है ।बसों के रुट न मिलने की वजह से स्कूली छात्र छात्राये समय पर स्कूल नहीं पहुँच पा रहे है आपको बता दे की बंजार हादसे के बाद बसों में ओवरलोडिंग को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है जिसके चलते कुल्लू पहुंचने  के लिए लोगो को बहुत सी समस्याएं हो रही है ।

 

You may also likePosts

बीते शाम भी बसों की कमी की वजह से छात्रों ने चक्का जाम किया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के दखल के बाद छात्र शांत हुए थे और आज पहनाला रुट पर बसे न होने की वजह से छात्रों ने जमकर हंगामा किया और उपायुक्त कुल्लू को एक मांगपत्र बसों की समस्या के लिए सौंपा । उपायुक्त के आश्वासन के बाद सभी छात्र छात्राये अपने स्कूल चले गए।

 

उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर रीचा वर्मा ने बताया की बसों की समस्या को हल करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग की गयी है और सभी एसडीएम और आरटीओ कुल्लू को इस समस्या से निपटने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है  पिछले कल छात्रों द्वारा  किये गए धरने को भी सुलझा लिया गया है और आगे ऐसी समस्या न आये इसके लेकर भी कार्य किया जा रहा है और जो प्राइवेट संचालक अगर अपने रूटों पर बस  नहीं चला रहे है तो ऐसे में  वहां संचालको को भी देखा जा रहा है अगर कोई ऑपरेटर ऐसा करता हुआ पाया गया तो उन पर कार्यवाही की जायेगी ।

 

ओवरलोडिंग के मामले पर उपायुक्त ने कहा की बंजार में ऐसे मामले सामने आये थे और तुरंत कार्यवाही करते हुए स्कूल प्रबंधन और वहां चालकों के नोटिस जारी किय गए है। वही स्कूली छात्रा ममता का कहना है की उन्होंने उपायुक्त से इस मामले को उठाया है लेकिन अभी तक उन्हें आश्वाशन ही मिला है ।और अगर प्रशासन  से कुछ नहीं होगा उन्हें आश्वाशन नहीं आज शाम को बस चाहिए ममता का कहना है की अभी सिर्फ स्कूली छात्र ही आ रहे है अभी कुछ दिनों में कॉलेज भी खुल जायेंगे तो उन्हें और भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना है की जल्द से जल्द बसों की समस्या का समाधान होना चाहिए।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!