(जसवीर सिंह हंस ) उतराखंड चुनाव के प्रचार के लिया गत रात हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ररत को पांवटा साहिब में विश्राम किया स्थानीय नेताओ का उनसे मिलने को ताँता लग गया | वहा पर राजीव बिंदल ,सुखराम चौधरी ,सुरेश कश्यप ,चंदर्मोहन ठाकुर राहुल सरीन , बलजीत नागरा , मोहन सिंह सहोता , रोहित चौधरी , इशु खेडा , नवीन शर्मा , शिवानी वर्मा , राजेश गुप्ता , मदन शर्मा आदि नेता उपस्थित थे | कुछ युवा नेताओ ने धूमल से आशीर्वाद भी लिया |
वही परचून की दुकान चला दाल आटा बेचने वाले कुछ चमचे व पिछले चुनाव में भाजपा का भट्टा बिठाने वाले व अपनी पत्नी को शहर में चुनाव न जीता सकने वाले एक समिति के पूर्व अध्यक्ष भी भाजपा के लोगो व मीडिया से उलझ गये | गोरतलब है की एक नेता तो ऐसे है जो खुद कहते रहे की में वोट मांगने गया तो मेरी पत्नी को भी कोई वोट नहीं देगा वो प्रेम कुमार धूमल के सामने ऐसे बोल रहे थी की वो ही अगले विधायक होंगे | और स्थानीय नेताओ व कर्येकर्ताओ को कह रहे थे चलो बहुत हो गयी फोटो लाइन में लगो |