( जसवीर सिंह हंस ) उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने कहा कि युवा ही हमारे देश एवं प्रदेश का भविष्य हैं तथा युवा शक्ति का संगठित प्रयास ही मजबूत विकास की नींव रख सकता है। उपायुक्त आज यहां नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
विनोद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश की कुल जनसंख्या का लगभग 65 प्रतिशत युवा हैं तथा देश की चहुंमुखी उन्नति एवं सत्त विकास युवाओं की सक्रिया भागीदारी के बिना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए केन्द्रीय तथा प्रदेश स्तर पर अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विकास प्रक्रिया में युवाओं की अधिक से अधिक से भागीदारी आवश्यक है।
उपायुक्त ने कहा कि डिजीटल इण्डिया योजना देश के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाईन सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए युवाओं को जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है। डिजीटल इण्डिया योजना समाज के सशक्तिकरण एवं ज्ञान आधारित ऐसी आर्थिकी के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी जहां नागरिक तकनीक का बेहतर उपयोग कर सकने में सक्षम होंगे।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वंय भी डिजीटल तकनीक का उपयोग करें तथा समाज को भी इस दिशा में जागरूक बनाएं।विनोद कुमार ने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे की समस्या को जड़ से मिटाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि युवाओं के सहयोग के बिना नशे की बुराई पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज में स्वच्छता दूत की भूमिका निभानी होगी। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का गहरा सम्बन्ध है। इस दिशा में युवा वर्ग की सक्रियता पूरे समाज के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगी।उपायुक्त ने इस अवसर पर स्वच्छता के लिए जिले के श्रेष्ठ महिला एवं युवक मण्डलों को सम्मानित किया।
शिक्षा क्रान्ति सोलन को वर्ष 2017-18 के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षा क्रान्ति को पुरस्कार के रूप में 25,000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस संस्था का चयन वर्ष 2017-18 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भी हुआ है। इस पुरस्कार के रूप में संस्था को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा।
शिव युवा मण्डल हरिपुर गम्भरपुल, सोलन खण्ड के डमरोग बलाना के आर्यन्स यूथ क्लब, पपरोल कण्डाघाट के शहीद रोशन लाल क्लब एवं शिक्षा क्रान्ति सोलन को स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार तथा धर्मपुर खण्ड के महिला मण्डल मशोबरो, जागृति युवा मण्डल कण्डाघाट, कुनिहार खण्ड के महिला मण्डल बातल एवं धर्मपुर खण्ड के कौशिक यूथ क्लब थापल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में 8000-8000 रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 4000-4000 रुपए प्रदान किए गए।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैक के मुख्य प्रबन्धक राजेश गुप्ता ने मुद्रा योजना तथा स्टार्ट अप योजना, सामान्य सेवा केन्द्र कण्डाघाट के अनुपम ने डिजीटल इण्डिया, इसी केन्द्र की राखी भारद्वाज ने कैशलेस हस्तांतरण, भीम योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक ईरा प्रभात, सहायक समन्वयक लेखराज कौशिक, बड़ी संख्या में युवा इस अवसर पर उपस्थित थे।