दीर्घकालीन योजनाओं से होगा गांव का विकास:- विवेक भाटिया

एक ईंट शहीद के नाम अभियान के अंतर्गत शीघ्र ही आरम्भ होगा चंगर स्थित शहीद स्मारक के सौदर्यकरण का कार्य यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने प्रशासन में दक्षता बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि शहीद स्मारक के निर्माण कार्य के लिए स्मस्त दस्तावेज़ी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है अब शीघ्र ही शहीद स्मारक के आधुनिकिकरण की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों अथवा सैन्य अधिकारियों व आमजन के सहयोग से निर्मित होने वाले शहीद स्मारक को नया आकर्षक स्वरूप प्रदान करने की दिशा में अब कार्य को गति दि जाएगी तथा प्रयास किएं जाएगें कि निर्धारित अवधि के भीतर शहीद स्मारक के सौंदर्यकरण के कार्य को पूर्ण किया जा सकें।

You may also likePosts

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि ग्राम विकास योजना सट्रेन प्रोजेक्ट के अतंर्गत कन्दरौर गांव में वार्षिक योजना तैयार करके कार्यों का निर्धारन किया जाएगा तथा विभिन्न विभागो के आपसी सहभागिता व सामजस्य से दीर्घकालीन योजनाओं एवम् गतिविधियों को मूर्त रूप देने के लिए कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ज़िला बिलासपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए 31 मई को भव्य रूप से नशा मुिक्त अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा जिसमें नशा निवारण रैलियों, भाषण व चित्रकला तथा नारा लेखन प्रतियोगिता के अतिरिक्त ज़िला के प्रत्येक स्कूल में विद्यार्थियों को  प्रातः कालीन सभा में नशा विरोधी शपथ भी दिलवाई जाएगी तथा युवा पीढ़ी को नशे से होने वाली शरीर, परिवार, समाज़ और देश पर पढ़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करके उन्हें नशे से केसे बचा जाए इसके लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

उन्होंने जानकरी देते हुए बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में प्रदुषण निरीक्षण केन्द्र ने कार्य करना आरम्भ कर दिया है।  सप्ताह के तीन दिन मोटर वाहन निरीक्षक वहां अपना कार्य करेंगे तथा पट्रोल व डीज़ल के प्रदुषण निरीक्षण के अतिरिक्त अन्य कार्यों को निपटाएगें।

इस अवसर पर गोबिन्द सागर झील में जल क्रीडा की सम्भावनाओं, एम्स में विद्युत की सम्भावित क्षमता की मांग, प्राचीन मंदिरों के स्थान परिवर्तन, आॅन लाइन मार्डन रिकार्ड रूम, स्वागत पार्क, सामुदायिक शौचालय, गौ अभयारण, वन अधिकार अधिनियम, ठोस कूड़ा कचरा निष्पादन हेतु भूमि चयन इत्यादि विभिन्न मद्ो पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त उपायुक्त कविता ठाकुर, पी.ओ.डी.आर.डी.ए. संजीत सिंह, ज़िला परियोजना अधिकारी मुक्ता ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न विभागो के अधिकारी व सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!