पांवटा साहिब : देई साहिबा मंदिर की खाली पड़ी भूमि पर उपयोग पार्क, और आंख का अस्पताल इत्यादि के लिए

You may also likePosts

देई साहिबा मंदिर पांवटा की खाली पड़ी भूमि पर विभिन्न गतिविधियां आरंभ की जाएगी ताकि इसका लाभ शहर के लोगों को भी मिल सके और इससे प्राप्त आय का उपयोग  मंदिर में विकासात्मक गतिविधियों पर किया जा सके ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त देई साहिबा मंदिर न्यास पांवटा साहिब श्री ललित जैन ने आज पांवटा के एसडीएम कार्यालय में न्यास की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी और बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए । उन्होने कहा कि देई साहिबा मंदिर न्यास के पास कुल 162 बीघा 9 बिस्वा भूमि उपलब्ध है जिसमें से काफी भूमि खाली पड़ी है । जिसका जनहित में उपयोग करना अति आवश्यक है ताकि इस भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण को भी रोका  जा सके ।
उपायुक्त ने कहा कि देई साहिबा मंदिर के साथ भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण करने के लिए योजना तैयार की जाएगी ताकि इस भवन का उपयोग विभिन्न सामूहिक कार्यक्रमों के लिए किया जा सके। उन्होने कहा कि मंदिर के पिछले भाग मंे बाल मेला के आयोजन के लिए मूलभूत सुविधाओं का सृजन किया जाएगा ताकि पांवटा शहर के बच्चों के मनोंरजन के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध हो सके । उन्होने कहा कि मोगी नगर में मंदिर न्यास की आठ बीघा भूमि उपलब्ध है और इस स्थल पर पालमपुर के मारंडा की तर्ज पर  निजी क्षेत्र में आंख का अस्पताल खोलने के लिए संभावनाओं को तलाशा जाएगा ताकि सिरमौर जिला के लोगों को आंख की जांच व आपरेशन की बेहतर एवं गुणात्मक सुविधा उपलब्ध हो सके । इस अस्पताल खोलने के लिए रोटेरियन के साथ मामला उठाया जाएगा ।
उपायुक्त ने कहा कि रामपुरघाट की खाली पड़ी भूमि पर सौर पैनल स्थापित करने पर मामला सौर ऊर्जा विभाग के साथ उठाया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में लोगों को सौर ऊर्जा की सुविधा भी मिल सके । उन्होने कहा कि मंदिर न्यास की डीएवी स्कूल के पास खाली पडी भूमि, (जिसका उपयोग डीएवी स्कूल द्वारा खेल मैदान के रूप में किया जा रहा है )  को भी विकसित करके डीएवी स्कूल को  खेल मैदान के लिए किराए पर दी जाएगी ताकि मंदिर न्यास की आय सुनिश्चित हो सके ।
उन्होने न्यास के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों से आग्रह किया कि देई साहिबा मंदिर की खाली पड़ी भूमि के सदुपयोग के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दे और जिन मुददों पर चर्चा की गई है उन्हें  धरातल पर उतारने के लिए अपना रचनात्मक सहयोग दे ।बैठक मेें तहसीलदार पांवटा वेदप्रकाश अग्निहोत्री, उप निदेशक नागरिक उडडयन एवं पर्यटन विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ केके पराशर,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अजय शर्मा, अधिशासी अभियंता आईपीएच, डीएफओ, बीडीओ सहित न्यास के गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!