(जसवीर सिंह हंस ) जिला के ठियोग के तहत सैंज स्थित अदानी एग्रीफ्रैश कंपनी के जीएम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अदानी कोल्ड स्टोर से सेब की ढुलाई को लेकर ट्र्क आपरेटरों के साथ विवाद के चलते आज यह घटना घटी है। बता दें कि ट्रक यूनियन के सदस्यों और अन्य लोगों ने सिरमौर जिले के राजगढ़ के नेरीपुल एरिया में जीएम की गाड़ी रोककर उनसे मारपीट की।
यही नहीं, मारपीट करने के बाद उन्हें सैंज स्थित उनके ही कार्यालय में लाया गया और वहां पर इनके बीच बहस हुई। इस दौरान उतेजित लोगों ने उन्हें वहीं बंधक बनाए रखा। इसके चलते इस संबंध में राजगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है। वहीं, संजय महाजन को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला लाया गया। ट्रक यूनियन का आरोप है कि जब ढुलाई उनकी यूनियन से तय हुई है, तो ढुलाई क्यों नहीं करवाई जा रही है
संजय महाजन का आरोप बंधक बनाकर जबरदस्ती करवाए साइन – अदानी एग्रीफ्रैश के जीएम संजय महाजन ने आरोप लगाया कि ट्रक यूनियन के सदस्यों के साथ कई और लोग भी इस मारपीट और कार्यालय में बंधक बनाने वालों में शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि यूनियन के सदस्यों ने उन्हें बुरी तरफ से मारा-पीटा और उन्हें उनके कार्यालय में बंधक बनाकर उनसे जबरदस्ती साइन करवाए गए। इसके बाद ही उन्हें छोड़ा गया और फिर उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इस मारपीट में संजय महाजन को चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं ।