हिमाचल प्रदेश के सड़क हादसों में मरने वाले लोगों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. एक तरफ मौसम का बदलता मिजाज़ और दूसरी ओर सडकों की बदहाली के कारण वाहनों के लुढ़कने की घटनाएं प्रतिदिन अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं.
अभी रविवार को ही हिमाचल में दो सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई थी. वहीँ आज किन्नौर में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा रिकांगपिओ-सुनम के बीच पड़ते नेंसग झूला नामक स्थान पर आज सुबह हुआ। मृतकों में एक स्थानीय सुंदर सिंह नेगी व एक नेपाली मूल का व्यक्ति शामिल है।नेपाली मूल के व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है। यह दोनों डस्टर गाड़ी (HP 25-A-2093) में सवार थे, जिस वक्त यह नेंसग झूला नामक स्थान पर पहुंचे तो गाड़ी लुढ़क कर सतलुज किनारे जा पहुंची। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। नेपाली मूल के व्यक्ति की पहचान भी करवाने का प्रयास किया जा रहा है।