शर्मा आरडी- हिमाचल प्रदेश में भले ही अभी विधान सभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है न ही अभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नाम फाईनल कर पाई हैं मगर सिरमौर जिला में एक विधान सभा क्षेत्र ऐसा है जहां पार्टी प्रत्याशी के पोस्टर भी तैयार हो गए हैं। यह पोस्टर कई जगहों पर पहुंच गया है जो दीवारों पर चस्पा भी हो रहा है। बात सिरमौर जिला के रेणुका विधान सभा क्षेत्र की हो रही है जहां से सीपीएस विनय कुमार विधायक हैं। जबकि इससे पहले भाजपा के हृदय राम यहां से विधायक रह चूके हैं।
मामला रेणुका हल्के से जुड़ा है जहां कांग्रेस से वर्तमान विधायक ही कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं जबकि भाजपा में दो दावेदार सामने आ रहे हैं। पूर्व विधायक हृदय राम के अलावा बलबीर सिंह भी टिकट के दावेदार के तौर पर मैदान में हैं। चुनावी तारीखों व प्रत्याशियों के ऐलान से पहले रेणुका के एक भाजपा प्रत्याशी का पोस्टर वायरल हो गया है। पूर्व विधायक हृदय राम का चुनावी पोस्टर सराहां में लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की फोटो के साथ इसमें ह्रदय राम की फोटो लगी है जिसमें ह्रदय राम को जिताने की अपील की गई है।
सराहां बाजार में लगा यह पोस्टर इन दिनों यहां चर्चा का विषय बना हुआ है। और यही चर्चा हो रही है कि जब अभी कुछ भी फ़ाइनल नहीं हुआ है तो यह पोस्टर कैसे लग रहे हैं। यह भी हो सकता है कि उनके नाम पर अंतिम मोहर लग गई होगी। हालांकि इसे किसी शरारत के तौर पर भी देखा जा रहा है कि विरोधी खेमे ने जानबूझकर इस तरह के पोस्टर जारी किए हों जिससे टिकट मिलने में उन्हें आसानी हो जाए। बहरहाल चुनावी अधिसूचना व प्रत्याशियों के नाम फाईनल होने से पहले दूसरे हल्के के प्रत्याशी के पोस्टर इस तरह वायरल होना कई सवाल खड़े कर रहा है।