भारतीय चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की दृष्टिहीन छात्रा एवं युवा गायिका मुस्कान ठाकुर को आयोग के यूथ ‘आइकॉन’ के तौर पर चुना है। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त उन्हें 25 सितंबर को गेयटी थिएटर में एक समारोह में सम्मानित भी करेंगे।उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव को पत्र भेज कर चुनाव विभाग ने यह जानकारी दी। आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्कान ठाकुर चुनाव आयोग की ओर से राज्य के युवा मतदाताओं को मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। राज्य में किसी भी दृष्टिबाधित व्यक्ति को पहली बार ये सम्मान मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि उमंग फाउंडेशन की सदस्य मुस्कान ठाकुर एक जानीमानी युवा गायिका हैं और वॉइस ऑफ हिमालय प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में दो बार प्रथम पुरस्कार जीतने के अलावा कई अन्य पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार चार दृष्टिबाधित छात्राओं को प्रवेश मिला है। चिड़गांव की रहने वाली मुस्कान उनमें से एक है। उन्होंने आरकेएमवी कॉलेज से प्रथम श्रेणी में बीए किया है।