चुनावी गहमा-गहमी का आगाज टिकट आवेदन प्रक्रिया के तहत शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज पंजाबी बिरादरी एवं क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों के साथ युवा कांग्रेस शिमला संसदीय क्षेत्र के महासचिव एवं पांवटा साहिब के सबसे कर्मठ एवं जुझारू कांग्रेस युवा नेता अवनीत लाम्बा ने पांवटा दून विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट हेतु अपना आवेदन पेश कर दिया है।
युवा कांग्रेस शिमला संसदीय क्षेत्र के महासचिव एवं पांवटा साहिब के सबसे कर्मठ एवं जुझारू कांग्रेस युवा नेता अवनीत लाम्बा आज पंजाबी बिरादरी एवं क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों तेजपाल सिंह (पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष) स0 कंवलजीत सिंह चड्डा, अब्दुल सत्तार, प्रधान भूपेन्द्र सिंह बाम, नसीम मलिक, संजू गर्ग, संजय आदि की मौजूदगी में कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष पांवटा साहिब के कार्यालय में उपस्थित होकर पार्टी की संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत कांग्रेस टिकट हेतु अपना आवेदन पत्र पेश किया।
कांग्रेस के युवा नेता श्री लाम्बा ने कहा है कि पौंण्टा साहिब का पूरा क्षेत्र आंजभोज सहित मजबूत हो इसके लिए ही हम सबको मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि आज दिन तक पौंण्टा विस को कमजोर करने की कोशिशें होती रही हैं, इसके पीछे की सोच को भी सभी जानते हैं। अब वक्त आ गया है जब हमें घटिया सोच रखने वालों को सबक सिखाना होगा और अपने विस को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब विस की लोग मिसाल देते थे, आज पौंण्टा विस पिछड़ रहा है। हमें अगले पांच साल में विस खासकर गिरीपार-आंजभोज की मजबूती के लिए बराबर काम करना होगा।
लाम्बा ने कहा कि चुनाव ही एक ऐसा विकल्प है जिसके जरिए हम इस मजबूती की बात को सामने रखकर आगे बढ़ सकते हैं। इस चुनाव का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि हम सभी एक सोच लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उस सोच को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हमें अगले कुछ दिन कड़ी मेहनत करनी होगी। क्योंकि, अब जो हम निर्णय लेंगे उसके परिणाम पांच साल ही नहीं बल्कि अगले कई साल तक नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि गांव-गांव, शहर में लोग नेक नीयत मजबूत इरादे की बात करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यही चीज हमें आगे की तरफ ले जाने का साहस बढ़ा रही है। उन्होंने हर तरफ से मिल रहे समर्थन के लिए समस्त पांवटा विधान सभा की जनता का आभार भी व्यक्त किया है।
			











