( धनेश गौतम ) प्रदेश में पहली बार बेटरी से चलने वाली एलेक्टरीक स्कूटी का लौंच बैजनाथ के विधायक श्री मुल्क राज प्रेमी * द्वारा कम्पनी के चैएरमन *डाक्टर राम शर्मा की उपस्तिथि में किया गया। देश में एलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से पहल की गयी है। इस मौक़े पर विधायक श्री मूलख राज प्रेमी ने कंपनी को इस कार्य के लिए बधाई दी । कंपनी के चैरमन डाक्टर राम शर्मा ने बताया की उनका मक़सद देश भर में प्रदूषण की समस्या को दूर करना है । स्कूटी को चार्ज करने के लिए एक से दो यूनिट बिजली का ख़र्च आएगा जिससे यह 70 किलो मीटर सफ़र तय कर पाएगी । इसकी ख़ास बात यह है की इससे किसी प्रकार का प्रदूषण नहि फैलेगा और सर्विस का कोई ख़र्चा नहि होगा ।
डाक्टर राम शर्मा जो की कुल्लू के दल्याड गाँव के रहने वाले हैं, ने जानकारी दी की वो आने वाले वक़्त में बेटरी से चलने वाले कमरसियल वाहन भी लाएँगे जो की कम कीमत पर मिलेंगे और प्रदूषण मुक्त होंगे। स्थानीय निवासी व कम्पनी के प्रचारक संजीव राणा, कमलेश मिश्रा, राम मूर्ति सोनी, विपिन, चौहान, ईश्वर दास , नवीन इत्यादि ओजोमो एलेक्टरीक स्कूटी को लेकर बहुत उत्साह है। ओजोमो एलेक्ट्रिक स्कूटी के डीलर श्री अवस्थि जी भी इसको लेकर काफ़ी उत्साहित हैं।
डाक्टर राम शर्मा जो की हिमाचल के कुल्लू के रहने वाले हैं पहले ही आयुर्वेद के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए ग्लोबल बिजीनेस अवार्ड द्वारा 2017 के युवा व्यावसायी के अवार्ड से थाईलेंड के प्रधान मंत्री द्वारा नवाजे गये है और मई 2018 में बंगलोर में इंडिया बिजीनस अवार्ड ले चुके है।