पांवटा साहिब : उत्तराखंड पुलिस कर रही है पांवटा पुलिस का काम

सहसपुर पुलिस ने एक लाल रंग की इंडिको कार (नं0 UA 07A3883) से 30 शराब की पेटियां बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों संजय पुत्र बाबूराम निवासी हरबर्टपुर और प्रदीप कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी ढकरानी को गिरफतार किया है। जानकारी के मुताबिक कार से 30 पेटी अंग्रेज़ी शराब मैकडाल रम और विस्की हरियाणा ब्रांड बरामद की गई। जोकि हिमाचल के सिरमौर जिला के चोर रास्तों से विकास नगर के रास्ते  सहसपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद लांघा में नाका लगाया और तस्करी का पर्दाफाश किया। मामले की पुष्टि सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने की है

इस बारे में सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि चुनावों सहित गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें तस्करी की शराब के अनेक मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह आज भी पुलिस ने एएसआई गिरीश नेगी के नेतृत्व में लांघा मार्ग पर नाका लगाया था। आरोपी तेज़ रफ्तार में कार लेकर वहा पहुंचा परंतु नाका देखकर उन्होंने कार को वापिस मोड़ने की कोशिश की लेकिन नाके के दौरान एसआई रविंद्र कुमार, एसआई अशोक कुमार, गणेश नेगी, आरक्षी सतीश, जितेंद्र, नीतिन की टीम ने दोनों व्यक्तिओं को दबोच लिया।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!