कमरे में फंदे पर झूली 11वीं कक्षा की छात्रा

उपमंडल चौपाल के नेरवा   में बीते दिन प्रात लगभग 11:00 बजे के आसपास नेरवा  में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पढ़ रही 11वीं कक्षा की एक छात्र ट्विंकल डाटर ऑफ गुमान सिंह गांव पजाड टिकरी उम्र 16 वर्ष अपनी सहेली के साथ नैरवा मे कीराए के कमरे मे पडाई करने रहती थी यह लडकी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में विज्ञान की छात्रा थी यह एक कमरे में तीन लड़की ईकठी पढ़ाई करने रहती थी आज दिन  में  इसकी दोनों रूममेट कॉलेज गई थी |

लेकिन आज कमरे में अकेली थी तथा अपनी सहेली  या रूम मेट से सुबह यह मजाक मे  कहने लगी कि साइंस पढ़ना कितना मुशकिल  है मेरा मन करता है कि फांसी से झूल जाऊं इस तरह की बात अपनी दोनों सहेली से  कहने लगी उन्होंने लगा की वह मजाक कर रही है दोनों लड़कियां ललीता व बनीता  कॉलेज चली गई जब वह कॉलेज से वापसी कमरे में आई तो उनहे पंखे से झूलती हुई ट्विंकल  नजर आई  उन्होंने यह देखकर  इसकी सूचना पड़ोसियों को दी तथा पड़ोसियों ने पुलिस थाना निरवा को सूचित किया पुलिस थाना नेरवा से थाना प्रभारी कुलवंत कवर आरक्षी बुद्धि सिंह एचसी अंकुश राणा आरक्षी संसार आरक्षी मीरा शर्मा मौके पर पहुंचे  तथा पुलिस आगामी कार्रवाई में लगी हुई है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!