(जसवीर सिंह हंस) शिलाई में नजदीक एक व्यक्ति ने गले में रस्सी फंदा लगाकर लटक कर आत्महत्या की कोशिश है | 108 एम्बुलेंस कर्मियों EMT बसंत व पायलट प्रदीप ने कड़ी मशकत के बाद व्यक्ति को पहले शिलाई पी एच सी शिलाई लाया गया जहा से उसको पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल रेफेर किया गया व 108 एम्बुलेंस कर्मियों EMT उदय व पायलट दीप चंद ने उसको प्राथमिक उपचार दिया |
अब आत्महत्या की कोशिश करने वाला पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल में भर्ती है व उसकी हालत गंभीर बनी हुई है |समय रहते बच्चों ने युवक को फंदे से लटका देखा तो लोगों ने तुरंत उसे फंदा निकालकर पेड़ से उतारा। बताया जा रहा है कि छात्र नाहन कालेज में अध्ययनरत है। पहले भी युवक आत्महत्या का प्रयास कर चुका है
मिली जानकारी के अनुसार युवक दिनेश कुमार उम्र 21 वर्ष पुत्र भूप सिंह गाव केलाट शिलाई का निवासी था |अब पुलिस जाँच व के बाद ही पता चलेगा की क्यों व्यक्ति ने ऐसा किया है | एम्बुलेंस कर्मियों को सूझ बुझ से ही युवक की जान बचाई जा सकी है | वही पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर कमाल पाशा का कहना है कि युवक की हालत अब गंभीर है व उसको नाहन रेफेर कर दिया गया है |