( धनेश गौतम )मिनी बॉलीबुड मनाली में अब फिल्मी हस्तियों का पहुंचना शुरू हो गया है। चाहे बॉलीबुड हो या कन्नड़बुड हर निर्माता निर्देशक मनाली की हसीन वादियों में अपनी फिल्म के शॉट फिल्माना चाहते हैं। इसी कड़ी में कन्नड़ फिल्म उत्सव की शूटिंग यहां शुरू हो गई है।
उत्सव फिल्म की शूटिंग के मुख्य सीन प्रसिद्ध बागवान नकुल खुल्लर के बागीचे नग्गर में फिल्माए जा रहे हैं। इसके अलावा मानली के अन्य स्थानों पर भी इस फिल्म की शूटिंग होगी। प्रसिद्ध बागवान नकुल के बगीचे नग्गर, घुड़दौड़ व बड़ागढ़ इस्टेट में अभी तक असंख्य फिल्मों के सीन फिल्माए चुके हैं।
फिल्म इंडस्ट्री को यहां की हसीन वादियां बेहद पसंद है और नकुल खुल्लर भी बॉलीबुड के लिए समर्पित है। उन्होंने अपने बगीचों को इस तरह शानदार बनाया है कि हर कोई यहां आकर्षित हो जाता है और निर्माता निर्देशकों की तो यह बागीचे पहली पसंद बने हुए हैं।
इस फिल्म की शूटिंग में कन्नड़ अभिनेता नागेंद्र व अभिनेत्री पूर्वी जोशी यहां शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। फिल्म के निर्देशक अरुण सूर्य ने बताया कि कुल्लू मनाली की हसीन वादियों में करीब 10 दिन तक उत्सव की शूटिंग होगी। इसके ज्यादातर सीन खुल्लर के सुंदर बागीचे में ही फिल्माएं जाएंगे जहां से पूरे कुल्लू मनाली के मनोरम दृश्य नजर आते हैं।
इसके अलावा गुलावा, कोठी, रायसन आदि स्थानों पर भी शूटिंग होगी। गौर रहे कि सर्दियां शुरू होते ही मनाली में जहां विंटर सीजन शुरू होता है वहीं फिल्मी हस्तियों के पहुंचना भी शुरू हो जाता है। जैसे ही कुदरत मनाली के पहाड़ों में सफेद चांदी का शृंगार करता है तो बॉलीबुड मनाली पहुंच जाता है। इसीलिए मनाली को मिनी बॉलीबुड के नाम से भी जाना जाता है।
नव वर्ष में मनाली में असंख्य फिल्मों की शूटिंग प्रस्तावित है। बॉलीबुड के अभिनेताओं व अभिनेत्रियों के यहां पहुचने से पर्यटन व्यवसाय में भी उछाल आता है। उधर बड़ागढ़ इस्टेट के मालिक एवं प्रसिद्ध बागवान नकुल खुल्लर ने बताया कि कन्नड़ फिल्म उत्सव की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे निर्देशक सूर्य, अभिनेता नागेंद्र व अभिनेत्री पूर्वी जोशी का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है और वे सभी यहां की सुंदर वादियों के कायल हो गए हैं।