पुलिस ने सेना के जवानों सहित आज रूट मार्च किया। इस रूट मार्च का आरंभ बस स्टैंड से होते हुए विशकर्मा चोंक बाई पास वाई पॉइंट गुरु गोबिन्द सिंह जी चोंक से वापिस बाज़ार व गुरुद्वारा होते हुए पुलिस स्टेशन तक किया गया। इस रूट मार्च से जवानों ने वोटरों को जागरूक किया, ताकि सभी वोटर अपने मत का अधिकार निर्भय होकर कर सके। अर्द्धसैनिक बल के जवान हथियारों से लैस थे। एक कंपनी में 100 जवान शामिल किए जाते हैं | इस मोके पर पुलिस के ASI प्रदीप कुमार व BSF के इंस्पेक्टर ओंकार चन्द ने जवानों की आगुवाई की |
एससी सिरमौर रोहित मालपानी का कहना है कि अर्द्धसैनिक बलों के रूट मार्च का मकसद आम लोगों के बीच मतदान के प्रति आत्मविश्वास को बढ़ाना भी रहता है, ताकि मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में बगैर घबराहट व डर के अपने मत का इस्तेमाल कर सकें। साथ ही धन-बल व अन्य तरीकों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी सचेत किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई ऐसी गतिविधि नजर आए, जिससे आपको किसी खतरे का अंदेशा हो, तो आप लोग किसी भी समय नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित कर सकते हैं।