पांवटा साहिब में सौ से अधिक करोड़पति और दो हजार से अधिक लखपति मौजूद हैं ऐसे में इलाज के अभाव में 16 वर्ष की बच्ची अगर दम तोड़ दे तो काफी शर्म की बात होगी।
पांवटा साहिब के जामनीवाला की एक 16 वर्षीय बच्ची ज्योति पुत्री हरनाम सिंह की दोनों किड़निऐ फेल हो चुकी है और आर्थिक तंगी के कारण इलाज के अभाव में हर रोज थोड़ा-थोड़ा दम तोड़ रही है । यह बच्ची अति गरीब परिवार से है इसका सप्ताह में दो बार डाइलिसिस होता है । जिसका खर्च तकरीबन 6 हजार है लेकिन अब उसकी बड़ी बहन इस खर्च को नहीं उठा पा रही है ।
क्यों है तुरंत मदद की आवश्यकता
ज्योति के गले में पीजीआई चण्ड़ीगढ डाक्टर्स ने एक माह पहले एक पाईप डाली है जिसे एक माह बाद बदला जाना था लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पैसे नही होने की वजह से पीजीआई चण्ड़ीगढ नही जा पाए है ऐसे में उसे मदद की तुरंत आवश्यकता है ।
अब तक पड़ौसियों और गाँव ने रखा जिन्दा
ज्योति को यह तकलीफ नवम्बर माह से सामने आई और तब से ही इनके पड़ौसी और गाँव के लोगों ने इनकी इलाज करवाने में मदद की है और किसी तरह बच्ची को जिन्दा रखा है । अब सरकार से भी गुहार लगाई गई है लेकिन सरकारी मशीनरी की धीमी चाल इसकी बिगड़ती तबीयत के साथ नहीं दौड़ सकती ।
उधर इस बीमार बच्ची के परिवार में केवल इसकी बड़ी बहन है जो खुद पढ़ाई कर रही है । माँ का देहांत हो चुका है और पिता हरनाम सिंह काफी बुजुर्ग है और छोटी सी साईकल पंचर की दुकान है। फिलहाल दोनों ही बच्चियों का स्कूल कालेज बंद हो गया है ।
एसडीएम ने की मदद
उधर इस बारे में एसडीएम एलआर वर्मा ने कहा की उनके पास मामला आया है जिसमें 16 वर्षीय ज्योति को किड़नी की प्राबलम है फिलहाल हमने आरकेएस के माध्यम से 5 हजार रूपये फौरी राहत के तौर पर दिये है ।