लोगों को अधिक समय तक गैस के इन्तजार के लिए सड़कों इत्यादि पर ज्यादा देर तक खड़ा न रहना पड़े इसके लिए प्रशासन द्वारा सम्बन्धित विभाग को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह गैस वितरित करने वाली गाड़ियों में एक विशेष निर्धारित धुन को प्रसारित करवाना सुनिश्चित बनाएं ताकि गैस उपभोक्ता को गैस प्राप्त करने में सुविधा हो। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दींे।
उन्होंने बताया कि पूरे जिला में अब गैस ऐजैन्सियां गैस वितरित करने वाली गाडियों में लाऊड स्पीकर के माध्यम से प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए संदेश व धुन को बजाया जाएगा ताकि लोग उस धुन को सुनते ही समझ जाएं कि गैस वितरक गाड़ी आ गई है और उपभोक्ता आसानी से गैस सिलैंडर प्राप्त कर सके।इस अवसर पर एसडीएम प्रियंका वर्मा,, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, उपनिदेशक कृषि डां डीएस पंत के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।