( जसवीर सिंह हंस ) सभी अधिकारियों को पूर्ण कर्तव्य निश्ठा एंव सजगता से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिला बिलासपुर को आर्दष जिला बनाने की दिषा में कार्य करना होगा। यह उदगार उपायुक्त विवेक भाटिया ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में सांसद आर्दष ग्राम योजना की समीक्षा बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद आर्दष ग्राम योजना के अन्र्तगत दयोली गांव के समुचित विकास के लिए अनेकों योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है।
सभी अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वह अपने निजि प्रयासों से अपने विभाग से सम्बन्धित जन कल्याणकारी योजनाओं एंव कार्यक्रमों का प्राथमिकता के आधार पर निर्धारण करें तथा पात्र लोगों को जागरूक करके इनका लाभ पहुंचाएं।
इस अवसर पर उन्होनें कहा कि सांसद आर्दष ग्राम योजना के अन्तर्गत निर्धारित कार्यों में समयबद्ध प्रगति करके लोगों को लाभान्वित करने की दिषा में कार्य करें। उन्होनें कहा कि दयोली गांव के सांसद आर्दष ग्राम योजना में षामिल होने के पष्चात् हो रहे विकास कार्याे में तीव्रता लाना अत्यन्त आवष्यक है ताकि जिला के षेश गांव में भी दयोली को आधार मान कर विकास के कार्याे मंे गति लाने के प्रयास सम्भव हो सके।
उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि दयोली में खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिए निर्मित किए जा रहे खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस बैठक में दयोली सांसद आर्दष गांव में स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग, ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान, कृशि व बागवानी विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित किए जाने षिविरों, किसानों को आधुनिक ढंग से खेतीबाडी के प्रषिक्षण, उत्तम श्रेणी के बीज वितरण, मृदा कार्ड, मषरूम उत्पादन, फार्म स्कूल, जैविक उत्पाद, षत् प्रतिषत टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के विशय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक में सांसद आर्दष ग्राम दयोली में मार्गों के पक्का किए जाने, सिंचाई योजनाओं, जल भण्डारण टैंको के निर्माण, पम्प हाउस, स्कूली बच्चों के षौचालय निर्माण, स्कूलों में डैस्क, पारम्परिक परिधान व वाद्य यन्त्र, सामाजिक सुरक्षा पैंषन के ब्यौरे के अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निर्मित होने वाले आवासों, षमषान घाट षैड, पषुओं के पंजीकरण के अतिरिक्त विभिन्न मदों पर व्यापक रूप से चर्चा की गई।
उन्होनें समस्त अधिकारियों से आह्वान कहा कि वह ग्रामीण विकास के लिए नई योजनाएं बनाए ताकि जिला स्तर पर प्रत्येक गांव के विकास के लिए विस्तृत योजनाओं को अमलीजामा पहना कर जिला के प्रत्येक गांव को आर्दष गांव बनाने की दिषा में कार्य किया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार, उपनिदेशक एंव जिला परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण संजीत सिंह, उपमण्डल अधिकारी ना. सदर प्रियंका वर्मा, घुमारवीं षषी पाल षर्मा, जिला योजना अधिकारी मुक्ता ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी सदर गौरव, खण्ड विकास अधिकारी घुमारवीं मनमोहन सिंह, गा्रम पंचायत प्रधान दयोली प्यारे लाल ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी प्रविन्द्र सिंह, जिला पंचायत अधिकारी रजिन्द्र सिंह, उपनिदेषक उच्च षिक्षा अमर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अन्जू बाला, के अतिरिक्त सम्बन्धित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।