( धनेश गौतम ) भाजपा सरकार की कथनी और करनी में दिन रात का फ र्क है। जो मुद्दे ये लोग विपक्ष में रहकर उठाते हैं, सत्ता में आते ही उन्हीं मुद्दों से कन्नी काटना शुरु करते हैं। लेकिन ये भूल रहे हैं कि जनता सब जानती है, और इस सब का खामियाजा 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को भुगतना होगा। यह बात धर्मेंद्र ठाकुर सचिव युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश एवं प्रभारी कुल्लू ने कही। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ऐसे ही मुद्दों को लेकर भाजपा के सांसदों से जवाब मांग रही है और भाजपा के सांसदों के पास कोई जवाब नहीं है, इसीलिए वे युवा कांग्रेस और जनता के सामने आ जाने से कतरा रहे हैं।
अगर जल्द ही फ ोरलेन प्रभावितों के मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस सांसद रामस्वरूप शर्मा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का घेराव करने से भी नहीं हिचकिचाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बन रही फोरलेन भाजपा सरकार के गले की फ ांस बनी हुई है। पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार ने पूरे प्रयास किए कि फ ोरलेन प्रभावितों को हर तरह के लाभ दिए जाएं। परंतु केंद्र में दूसरी सरकार होने के चलते यह सब मामले लटकते रहे,और इस दौरान भाजपा के लोग जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सांसद राम स्वरूप शर्मा भी शामिल है, फ ोरलेन प्रभावितों के साथ मिलकर उनकी मांगों को उठाते रहे, उनकी मांगों के पक्ष में आंदोलनों में हिस्सा लेते रहे।
चुनावों के दौरान भाजपा ने अपने दृष्टिपत्र में चार गुना मुआवजा देने की बात कही। वही पुनस्र्थापन व पुनर्वास जैसे मुद्दों को तुरंत हल करने की मंशा जताई। परंतु सत्ता में आते ही सरकार के सुर बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता में आए 6 महीने हो गए हैं, परंतु चार गुना मुआवजा पुनस्र्थापन व पुनर्वास पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 30 अप्रैल 2019 को फ ोरलेन प्रभावितों को,मनाली में मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा था कि आपकी सारी मांगे बिल्कुल जायज है। सरकार उनके साथ खड़ी है और समयबद्ध तरीके से सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
लेकिन इन समस्याओं का समाधान होना तो दूर भाजपा के शासन में फोरलेन प्रभावितों को नए-नए तरीके से परेशान करके कुचला जा रहा है। लोगों को 7 दिन में घरों को खाली करने का तुगलकी फरमान सुनाया जा रहा है। जबकि करीब 30 दिनों में मकानों की राशि प्रभावितों के खाते में आती है, शेष बचे 30 दिनों में मकान बनाना तो दूर टेंट भी बनाना मुश्किल होता है। लेकिन प्रभावितों की हितैषी सरकार 60 दिनों में मकानों की तोडफ़ ोड़ में जुटी हुई है।
यही नहीं पूर्व में मकानों के मुआवजे पर ब्याज दिया जा रहा था। अब वह भी बंद कर दिया गया है, व 2014 के रेट्स पर मकानों का मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साथ ही पुनस्र्थापन और पुनर्वास के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से मौन है। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं जब मकानों को गिरा दिया गया है, अब किसका पुनस्र्थापन और किस का पुनर्वास करेंगे ? युवा कांग्रेस ने पूर्व में ‘किसानों के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान मेंÓ जैसे कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ हिमाचल भर में रैलियां की थी, और उस समय भाजपा के लोगों ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह का मजाक उड़ाया था। आज भाजपा के लोगों से प्रदेश की जनता जवाब चाह रही है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में चार गुना मुआवजा देने की घोषणा की थी, अगर कांग्रेस सत्ता में आती तो जनता को चार गुना मुआवजा दिया जाता। परंतु कांग्रेस चुनाव हार गई अब भाजपा सत्ता में हैं, और भाजपा क्यों अपने चार गुना मुआवजा के वादे से पीछे हट रही है।
प्रदेश में बनने जा रहे हैं 69 राजमार्गों में यही मुद्दा सामने आएगा और भाजपा की कथनी और करनी जनता के सम्मुख स्पष्ट हो जाएगी। युवा कांग्रेस जयराम सरकार से आग्रह करती है कि वह अपने दृष्टिपत्र में किए वायदों को पूरा करें। साथ ही मंडी क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा फ ोरलेन के बारे में बड़ी बातें करते है, से पूछना चाहती है की प्रभावितों के मुद्दों का हम कब तक समाधान होगा अगर जल्द ही प्रभावितों के मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस सांसद रामस्वरूप शर्मा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का घेराव करने से भी नहीं हिचकिचाएगी। इस मौके पर संजय शर्मा कांग्रेस महासचिव जिला मंडीएरोहित महाजन महासचिव युकां मंडी लोस, ठाकुर दास, राहुल, अक्षय भंडारी,हिमांशू, युवराजए भारती आदि उपस्थित रहे।