मुख्यमंत्री ने की घुमारवीं में पथ परिवहन निगम का सब-डिपो खोलने व नागरिक अस्पताल 100 बिस्तरों का करने की घोषणा

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घुमारवीं में हिमाचल पथ परिवहन निगम का सब-डिपो खोलने तथा 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल घुमारवीं को 100 बिस्तरों के अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री आज बिलासपुर ज़िला के घुमारवीं में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार 27 दिसम्बर को एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यकाल पूरी तरह से सफल रहा है और प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित बनाया है कि आरम्भ की गई योजनाएं गरीब व जरूरतमंदों तक पहुंचे।

You may also likePosts

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य विधानसभा में 21 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन यह पहली बार हुआ है कि राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान के साथ 30 नई योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सौभाग्यशाली है कि उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्नेह व प्यार मिल रहा है। प्रदेश सरकार के केन्द्र सरकार के साथ गहन तालमेल के कारण ही राज्य केन्द्र से करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं स्वीकृत  करवाने में सफल हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि गल्त करने वाले खुल न घूम सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सन्तुलित व समान विकास पर विश्वास रखती है। पूर्व सरकार ने अपने कार्यकाल के अन्तिम दिनों में मात्र एक लाख रुपये का बजट प्रावधान कर प्रदेश में 21 राजकीय महाविद्यालय खोले।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने घुमारवीं में 2.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले उप-ज़िला न्यायवादी, सहायक ज़िला न्यायवादी तथा सार्वजनिक अभियोजक कार्यालय की आधारशिला रखी। उन्होंने5.28 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत होने वाली पनोह-टकरेड़ा-तराउंतरा-घुमारवीं सड़क के लिए भूमि पूजन किया।

मुख्यमंत्री ने 1.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया। यह योजना बाड़ी-करणगौड़ा के तहत आने वाली बस्तियों को लाभान्वित करेगी। इस योजना से क्षेत्र की 15बस्तियों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 8.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली लदरौर-जाहू सड़क वाया हटवाड़ का भी भूमि पूजन किया।

उन्होंने 2.34 करोड़ रुपये की लागत से संवर्धित उठाऊ पेयजल योजना सेऊ-बढ़ाघाट-नसावल का भी लोकार्पण किया। इस परियोजना से क्षेत्र की 21 बस्तियों के लोगों को पेयजल सुविधा मिलेगी। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुस्तकालय का भी शुभारम्भ किया।

उन्होंने घुमारवीं में मिनी सचिवालय तथा नागरिक स्वास्थ्य केन्द्र भराड़ी को 50 बिस्तरों के अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आम यात्रियों की सुविधा के लिए घुमारवीं में ओवर हैड पैदल पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घुमारवीं में औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय डांगर को राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिग्री कालेज घुमारवीं में आगामी शैक्षणिक सत्र से एम.कॉम, एम.ए. राजनीति शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान तथा रसायन विज्ञान की स्नात्तकोतर कक्षाएं आरंभ की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च विद्यालय मुडखर तथा सोल को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला पाठशाला को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स योजना चरण-दो के तहत घुमारवीं शहर के लिए कोल बांध से जलापूर्ति योजना लाने के प्रयास किए जाएंगे।

इससे पूर्व, बार एसोसियेशन घुमारवीं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बार एसोसियेशन पुस्तकलाय घुमारवीं में पुस्तकों तथा फर्नीचर के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा की।डिग्री कालेज के स्टॉफ तथा विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51000 रुपये का चेक भेंट किया।

घुमारवी के विधायक राजिन्द्र गर्ग ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री तथा अन्यों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सोच जन मंच राज्य सरकार की सर्वाधिक लोकप्रिय और सफल योजना बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए घुमारवीं में ई. टैक्सी सुविधा की शुरूआत की गई है। उन्होंने निर्वाचन सभा क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर, झण्डूता के विधायक जीत राम कटवाल, राज्य भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल जिला भाजपा प्रमुख राकेश गौतम, मुख्यमंत्री के ओएसडी महेन्द्र धर्माणी, बिलासपुर के उपायाक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!