( जसवीर सिंह हंस ) कलयुग में भगवान के कई ऐसे करिश्मे हो जाते है कि इन्सान को भगवान के दवारा किये गये कुदरत के कई ऐसे करिश्मो पर विश्वास करने पर विवश होना पड़ता है तथा दांतों तले ऊँगली दबाने पर मजबूर होना पड़ता है | एक ऐसा ही करिश्मा सामने आया है हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में जहा तारुवाला स्थित एक गौव में एक सिख किसान परिवार ने करीब दो गाये रखी हुई है |
परिवार की माने तो उनके पास करीब डेढ़ साल की एक बछड़ी भी है जो की पिछले छह महीने से दूध दे रही है परिवार वालो का यह हेरान करने वाला बयान है क्यूंकि इस हिसाब से बछड़ी करीब एक वर्ष की थी वह तब से दूध दे रही है | रोजाना बछड़ी करीब चार किलो के करीब दूध दे रही है | इस बारे में परिवार के मुखिया सुरजीत सिंह बरनाला का कहना है कि उन्होंने बछड़ी को पशु चिकित्सक को भी बुलाया व दिखाया और पशु चिकित्सक ने उनको बताया कि बछड़ी को कोई गर्भ धारण नहीं हुआ है व ये भगवान का ही वरदान है | परिवार ने बाबा गरीब नाथ के महंत को भी भी इस विषय में बताया कि तो महंत का कहना था कि ये भगवान का ही वरदान है व कुदरत के ऐसे करिश्मे बहुत ही कम देखने को मिलते है |
इस बछड़ी को देखने के लिए रोजाना लोग आ रहे है व परिवार बछड़ी की खूब सेवा कर रहे है | वही इस बारे में जब पांवटा साहिब के सरकारी पशु चिकित्सक अमित महाजन का कहना है कि मेडिकल में ऐसा संभव नहीं है परन्तु यदि ऐसा होता है तो यह भगवान का ही वरदान है तथा कुदरत के ऐसे करिश्मे भी काम ही सुनने को मिलते है |