हिमाचल पुलिस में तेनात सिरमौर की बेटी ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमकाया नाम

 

(जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल पुलिस की जवान जयवंती कश्यप ने एक बार फिर प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमकाया है। जयवंती ने मलयेशिया में आयोजित मलयेशिया ओपन वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी जयवंती कश्यप को मलेशिया में आयोजित मलेशिया ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई  दी है

You may also likePosts

जिला सिरमौर के राजगढ़ की जयवंती कश्यप ने 67 से 73 किलोग्राम भार वर्ग में यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। जयवंती कश्यप हिमाचल की एकमात्र ताइक्वांडो खिलाड़ी जो मलयेशिया ओपन चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता 5 मार्च तक चल रही है। इसमें एक बार फिर जयवंती ने इंडिया के लिए कांस्य पदक जीता है।इससे पहले जयवंती ने 16 से 19 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित 6वीं वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था। एक पखवाड़े के भीतर देश के लिए दूसरा पदक जीतने पर जयवंती बेहद खुश हैं।

प्रदेश पुलिस की फर्स्ट बटालियन जुन्गा में कांस्टेबल जयवंती कश्यप सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र के कोटब गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता शोभीराम और माता द्रोपदी के घर जन्मीं जयवंती की प्राथमिक शिक्षा हाब्बन में हुई। इसके बाद सीसे स्कूल फागू से जमा दो और पीजी कॉलेज सोलन में ग्रेजुएशन और एनआईआईटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की है। खेलों का शौक बचपन से था। वर्ष 2013 में पुलिस में भर्ती होने के बाद उन्होंने ताइक्वांडो को भी जारी रखा।सितंबर 2017 में श्रीनगर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भी जयवंती ने कांस्य पदक हासिल कर यूएई का मार्ग प्रशस्त किया। पिछले करीब पांच माह से जयवंती चंडीगढ़ में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रही हैं।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!