पांवटा साहिब पिछले दिनों एक नेता जी की पद पट्टिका को उतारा गया था व विधायक के साथ घूम रहे एक छुटभैया नेता जो की वार्ड का चुनाव भी हार गये थे का भी हेलमेट न लगाने पर तीन बार चालान किया जा चूका है व अगली बार लाइसेंस केंसिल करने की चेतावनी भी दी जा चुकी है | उसके बाद भी नाहन विधानसभा के कुछ छुटभैया नेता व प्रधान जो की शराब तस्करी में भी वांछित रहे है अपनी एक जीप में बड़ी लाइट लगाकर घूम रहे थे | सूत्रों के मुताबिक एसपी ने ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हुए है |
गत शाम जब प्रधान जी की जीप बद्री पुर में सार्वजनिक स्थल पर अपने वाहन में मिले तो न केवल मौके पर ही लाइट को उतारा गया, बल्कि 5000 का चालान भी हाथ में थमा दिया गया। गत दिनों एसपी रोहित मालपानी ने कहा था की ट्रेफिक पुलिस अच्छा काम कर रही है इसके लिए उन्होंने पांवटा साहिब ट्रेफिक पुलिस को बधाई भी दी थी |