हालांकि पूरी स्थिति सोमवार को साफ़ हो पायेगी लेकिन बताया जा रहा है कि कैबिनेट ने हिमाचल में पंजीकृत छोटे वाहनों को टोल टैक्स में छूट दे दी है। इसमें छोटे कमर्शियल वाहनों को भी छूट होगी। मंत्रिमंडल की बैठक खत्म होते ही एक्साइज विभाग ने 30 व 31 मार्च को टोल बैरियरों नीलामी का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
कांगड़ा, सोलन, ऊना, सिरमौर व चंबा में 55 टोल बैरियरों से सरकार को लगभग 102 करोड़ के राजस्व की कमाई हो रही थी। कई मर्तबा बैरियरों पर ट्रैफिक की समस्या का सामना भी आम लोगों को करना पड़ता है , क्योंकि 60 फीसदी बैरियर हाई टैक्नीक से लैस नहीं है।