पांवटा साहिब : पांच बहनों को 108 एबुलेंस में मिला भाई।

 कफोटा क्षेत्र के डाबरा गांव की आशा देवी पत्नी मित्र सिंह ने शुक्रवार सुबह 108 एबुलेंस में बेटे को जन्म दिया। मां के चेहरे पर तो मुस्कान स्वाभाविक थी, पांच बहनों को इकलौता भाई भी मिला है। दरअसल आशा देवी की पहले पांच बेटियां है।

ईएमटी विक्रम व पायलट पुष्पेंद्र की बदौलत पांच बहनों को भाई मिला क्योंकि प्रसूति में 108 एबुलेंस के इन कर्मियों का ही मुख्य योगदान रहा। यह तो नहीं कहा जा सकता कि महिला ने छठी बार मां बनने का फैसला क्यों लिया।

लेकिन दीगर बात यह है कि जागरूकता की कमी के कारण अब भी महिलाएं बार-बार मां बन रही है। कुल मिलाकर बात यह है कि सिरमौर में 108 एबुलेंस सेवा बेहतरीन कार्य कर रही है। खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए जीवनदायिनी भूमिका में है।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!