(जसवीर सिंह हंस ) पुलिस थाना पांवटा साहिब में श्री प्रदीप कुमार निवासी भाटा वाली पांवटा साहिब की शिकायत पत्र पर निम्न आई पी सी की धारा 380 के अर्न्तगत चोरी का अभियोग पंजीकृत हुआ है कि इसकी दुंकन वालिया पेट्रोल पम्प के सामने है शनिवार रात को इसकी दुकान के ताले तोड़कर इसकी दुकान से नकदी व मोबाइल चोरी कर लिए गये इस दौरान इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आस पास के सी सी टी वी की जाँच की दो युवको जो बाइक पर आये थे की पहचान हो गयी पुलिस ने तुरन्त कारेवाही करते हुए दोनों चोरो को दबोच लिया व चोरी हुआ सामान मोके से बरामद कर लिया है । दोनों युवको भाटा वाली निवासी बताये जा रहे है |
वही दुसरे मामले में एक ब्यूटीपार्लर के ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश में अक्षय निवासी देवीनगर व विक्रांत निवासी कुंजा मतरालियो को गिरफ्तार कर लिया गया है जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज किया गया है । मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने की है उनका कहना है कि इन बदमाशो से अन्य मामलो की भी पूछताछ की जाएगी