गौशाला नाहन में मनाए जा सकेगें जन्मदिन व अन्य पर्व

You may also likePosts

माता बालासुंदरी गौशाला नाहन में कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन अथवा किसी विशेष अवसर पर विशेष पूजा इत्यादि करवा सकते है जिसके लिए गौशाला समिति द्वारा आवश्यक प्रबंध किए जाएगें तथा इसके एवज में प्राप्त धनराशि का प्रयोग गौशाला में चारा इत्यादि के लिए किया जाएगा ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने कहा कि गौशाला में गऊओं के नाम रखे जाऐं और गऊओं के गले में नामकरण का बैज लगाया जाएगा। उन्होने कहा कि जिला स्तर के सभी अधिकारियों को इस गौशाला की एक-एक गाए के लिए चारा इत्यादि के प्रबंधन का जिम्मा सौंपा जाएगा ताकि इस गौशाला में गऊओं  के लिए बेहतर प्रबंधन हो सके ।
उन्होने समिति के गैर सरकारी सदस्यों के सुझाव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि माता बाला सुंदरी गौशाला के सभागार को किसी भी बैठक के लिए किराए पर दिया जाएगा जिसका किराया 21 सौ रूपये निर्धारित किया गया है । उन्होने कहा कि आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन  में भी गौशाला खोलने पर विचार किया जा रहा है जिसकी संभावनाओं का पता लगाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक नाहन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है । उन्होने कहा कि जेल में गौशाला के माध्यम से गोबर गैस प्लांट भी स्थापित किया जा सकता है जिससे जेल में भोजन पकाने के लिए निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी ।
उपायुक्त ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि गौशाला में पानी की बेहतर व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होने गौशाला के आसपास बोर करके पानी की संभावनों का पता लगाने के लिए भी निर्देश दिए । उन्होने गौशाला में सुरक्षा दीवार, भूसा स्टोर इत्यादि के निर्माण हेतू पांच लाख की राशि त्रिलोकपुर मंदिर न्याय से स्वीकृत करने का आश्वासन दिया । उन्होने नगर परिषद को गौशाला में स्ट्रीट लाईटे लगाने के निर्देश दिए ।
उपायुक्त ने नगर परिषद को निर्देश दिए नाहन शहर के स्लॉटर हाऊस का निरीक्षण किया जाए और निर्धारित माप दण्डों को पूरा न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि सभी स्लॉटर हाऊस के लाईसैंस भी चैक किए जाऐं और जिनके पास स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लाईसैंस नही होगा , ऐसे स्लॉटर हाऊस मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होने नगर परिषद को निर्देश दिए कि स्लॉटर हाऊस में एक महीने के भीतर चिकित्सक के लिए कमरा व अन्य व्यवस्थाऐं तैयार की जाए ।
इससे पहले सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डॉ0 निरू शबनम ने बैठक में आए सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया और गौवशं सवंर्धन के लिए उठाए जा रहे प्रभावी पग बारे विस्तार से जानकारी दी ।
बैठक में उप निदेशक पशुपालन ए0के0 शर्मा, डीएसपी बबिता राणा, कार्यकारी अधिकारी नप अजमेर सिंह के अतिरिक्त गैर सरकारी सदस्य संजीव शर्मा,सतीश राणा, पुष्पा बख्शी, सुनील गौढ़, राजेन्द्र बंसल सहित अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!