( अनिलछांगू) पौंग डैम एरिया में घुमन्तु गुज्जरों द्वारा वन्य प्राणी विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करने की शिकायत पर जवाली पुलिस ने 11 गुज्जर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा जांच में पुलिस जुट गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को सायं वन्य प्राणी विभाग की महिला गार्ड नेहा व अनीता घुमन्तु गुज्जरों को वन्य सेंचुयरी की जमीन से खदेड़ने के लिए गईं लेकिन जैसे ही उन्होंने गुज्जरों को डैम एरिया से बाहर जाने के लिए कहा तो घुमन्तु गुज्जरों ने उन दोनों महिला गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया।घटनास्थल से कुछ दूरी पर मनरेगा के तहत कार्य कर रही महिलाओं ने देखा और दौड़ पर घटनास्थल पर पहुंचीं तथा दोनों महिला गार्ड को घुमन्तु गुज्जरों से छुड़वाया।
इसके बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा गुज्जरों के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया तथा गुज्जरों को सिद्धाथा क्षेत्र से भगा दिया।महिला गार्ड ने इसकी शिकायत पुलिस थाना जवाली में की जिस पर पुलिस मौका पर गई तथा 11 लोगों के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी।
वही सवाल उठता है कि वन्य प्राणी विभाग के आर . ओ . ने विभाग की तरफ से क्यो नही करवाई एफआईआर । वन्य प्राणी विभाग मे तैनात लडकियों से शिकायत पुलिस मे दर्ज करवाकर खुद का पल्ला झाड लिया आर. ओ .नगरोटा सूरियां दिलीप धीमान ने । जो कि रेंज अफसर की तरफ से होनी चाहिए थी । डीएसपी जवाली मेघनाथ चौहान ने बताया कि पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है तथा पुलिस आगामी जांच में जुट गई है । एसपी संतोष पटियाल ने कहा कि 8 को गिरफ्तार कर लिया है 3 कि तलाश जारी