(जसवीर सिंह हंस ) देर शाम करीब 9:00 बजे एक महिला पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना देवी उम्र 28 वर्ष पत्नी नरेंद्र सिंह अपने घर में नहा रही थी कि अचानक उसने अपने देवर महेंद्र सिंह( 22) ऊफ गोलू सेनी द्वारा उसके ससुर सोहनपाल( 52) वर्ष की पिटाई करने की आवाज़ें सुनी, जैसे ही वह बाहर आई तो उसने देखा कि उसका देवर गोलू सेनी उसके ससुर को बुरी तरह से पीट रहा था और उसके हाथ में एक तलवार थी
जैसे ही उसने अपने देवर को रोकने की कोशिश का प्रयास किया तो उस पर तेजधार तलवार से हमला कर दिया गया, इस कारण उसकी बाजू, पेट व टांग पर गहरी चोट आ गई है। गोरतलब है कि आरोपी महेंद्र सिंह( 22) ऊफ गोलू सेनी पहले भी एक बारात पर कार चढाने के आरोप मे हत्या के प्रयास के जूर्म मे महीनो जेल मे रह चुका है ओर उस समय उसपर हत्या के प्रयास में आई पी सी की धारा 307 के तहत का मामला दर्ज हुआ था
उसके बाद महिला के ससुर द्वारा उसे सिविल अस्पताल पावटा साहिब लाया गया।बताया जा रहा है कि रेणु देवी का देवर पहले भी ससुर के साथ मार पिटाई किया करता था लेकिन आज जैसे ही महिला ने देवर को रोकने की कोशिश की तो उस पर भी पर तेजधार तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। वही इस बाबत महिला के ससुर सोहनपाल(52 ) ने बताया कि वह लोक निर्माण विभाग में बतौर मैकेनिक कार्यरत हैं और उनका छोटा बेटा अक्सर हर छोटी बड़ी बात पर उनके साथ मारपीट करता है।
फिलहाल गंभीर रूप से घायल महिला की बाजू में कई टांके लगाकर प्राथमिक उपचार दिया गया है, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया कि फ़िलहाल महिला की हालत स्थिर है और एमएलसी काटकर पुलिस को सूचित कर दिया गया था जिस पर पुलिस ने यहां पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सनद रहे कि महिला का ससुर सोहनपाल निवासी बरोटीवाला (रामपुर घाट) लोकनिर्माण विभाग में बतौर मकैनिक कार्यरत है। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने की है |