हिमाचल यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष इन्दरजीत सिंह मिक्का दर्शन सिंह खालसा सुनील पुण्डीर परमिन्दर सिंह ढिल्लो व राहुल सिंघ के खिलाफ पुलिस ने जाच मे तेजी लानी शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नही की है किन्तु पुलिस ने मौका मुआयना कर नक्शा तक बना लिया है। पुलिस इस मामले में कोई ढिलाई बरतने वाली नही है।
क्या था मामला :— हिमाचल यूथ ब्रिगेड की गुण्डागर्दी शहर में सरचढ कर बोल रही थी संस्था के आड में गोरखधन्धे व गुण्डागदी को अंजाम दे रहे थे। इसी कडी में पत्रकारेा को भी टारगेट करना शुरू कर दिया था। जिसमें कि बद्रीपुर जामनीवाला रोड पर रह रहे एक पत्रकार के घर में देर रात्रि को नंगी तलवारे लेकर घुस गये थे और जान से मारने की धमकी दी थी दहशत मे पत्रकार व उसका परिवार आ गया था। बात तो इतनी सी थी कि पत्रकार ने चुनाव से पहले हिमाचल यूथ ब्रिगेड के खिलाफ एक समाचार फ्लैश कर दिया था इसी बात से बौखलाऐ ब्रिगेड के सभी गुर्गौ ने पत्रकार के घर पर हमला कर दिया और काफी देर तक खूब उत्पात मचाया। इस मामले में पत्रकार ने बीते रोज एफआईआर दर्ज करवा दी है जिसमें पुलिस ने संज्ञान लेते हुए और त्वरित कार्यवाही करते हुए वहां के लोगों के व्यान ले लिये है और आगे की कार्यवाही जारी है। पुलिस अधिकारियो ने इस मामले पर कडी कारेवाही की बात की है