(धनेश गोतम ) जिला कुल्लू की ऊझी घाटी में स्थित हरिपुर में एक निजी बस के चालक ने एचआरटीसी के चालक संग दुव्र्यवहार किया और उसके साथ जमकर गाली गलौच भी किया। हालांकि बस में सवार एचआरटीसी के अधिकारियों ने उसे समझाने की भी कोशिश की लेकिन चालक ने अपना व्यवहार जारी रखा। हैरानी की बात यह है कि वन, परिवहन एवं खेल मंत्री भी बस में सवार थे लेकिन निजी बस का चालक अपनी दादागिरी करता रहा।
निजी बस के चालक के विरूद्ध एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मनाली से कुल्लू व भुंतर के लिए मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा इलैक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। जैसे ही बस हरिपुर के पास पहुंची तो सड़क पर जाम लग गया। इतने में पीछे से एक व्यक्ति आया और वो निगम के चालक के साथ उलझने लगा।
जब बस में बैठे अन्य अधिकारियों ने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन वो गाली गलौच करने पर उतारू हो गया। जिसके चलते क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा द्वारा कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। वहीं, एसपी कुल्लू शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।