अभी कुछ माह पूर्व ही पांवटा साहिब में गुण्डो ने जिस बेरहमी से सौनू को मारा पीटा उसका अपहरण किया, कुकर्म किया और मार मार कर घायल कर उसे लहुलुहान कर दिया उसी सौनू को गतका के अच्छे प्रदर्शन के लिये छत्तीसगढ के रायपुर में सम्मानित किया गया है। सौनू ने पांवटा साहिब का दूसरे राज्य में जाकर नाम रोशन किया है । और अच्छे प्रदर्शन के लिये उसकी वाहवाही हो रही है।
अपने पाठको को यह भी बतादे कि सौनू एक निहायत की शरीफ धार्मिक व सेवादार प्रवृत्ति का युवक है वह अक्सर धार्मिक आयोजनों व गुरूघर में सेवा करता हुआ पाया जाता रहा है और फिर भी रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसका कसूर तो सिर्फ इतना ही था कि वह एक बदमाश उस्ताद को छोडकर किसी अन्य उस्ताद के सानिध्य में गतका खेलने लग गया और एक संस्था की आड में गुण्डागर्दी करने वाले परमिन्दर सिंह ढिल्लो व उसके साथी राजा शेरा व टोनी जिनमें अधिकांश लोग पंजाब से आकर यहां रह रहे है ने सौनू का अपहरण कर उसे बन्धक बनाया उसके साथ मारपीट की उसके साथ कुकर्म किया उसकी वीडिया बनाई और जान से मारने की धमकी देकर उसे बद्रीपुर चौक पर पटककर भाग गये थे। और पांवटा से फरार हो गये थे जिसमें पांवटा पुलिस को उन गुण्डो को ढूढने में काफी मेहनत मशक्कत करनी पडी थी |
जब सौनू के साथ काण्ड हुआ उस समय वह बहुत ही डरा हुआ था और उसने मारपीट की बात पुलिस को बता दी ओर दहशत के साये में रहा किन्तु दूसरे दिन थोडा सभलने पर सौनू ने पूरी बात पुलिस को बताई और धाराऐ जुडती चली गयी पुलिस की रही संदिग्धता – इस मामले में पुलिस के कुछ अफसरों ने सौहार्दपूर्णता निभाई मोबाइल को जलाकर सबूत के तौर पर रखा गया ओर बदमाशो की जमानत करवाने में भी इन्टरेस्ट लिया । यह हम नही कह रहे है पूरी पांवटा की जनता कह रही है। अब जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बने है उनकी पादर्शििता वाली सरकार है। ऐसे पुलिस अधिकारियेां पर स्थानान्तरण की गाज कभी भी गिर सकती है और एक को तो यहां से हटा दिया गया है।
ब्रिगेड के खिलाफ सडकों पर प्रदर्शन — सौनू के साथ हुए काण्ड के बाद पांवटा की जनता आग बबूला होगयी और हिमाचल यूथ ब्रिगेड के गुण्डो के खिलाफ सडकों पर जोरदार प्रदर्शन हुआ। इतने में पहले दिन तो ब्रिगेड के गुण्डोे ने नारेवाजी कररहे मजदूर नेता प्रदीप चौहान के साथ सरेबाजार हाथापाई भी की और दूसरे दिन शहर के अन्य गणमान्य लोगोें ने मोर्चा संभाला जिसमें व्यापार मण्डल के प्रधान अनिन्दर सिंह नौटी बद्रीपुर पंचायत के प्रधान रामलाल शर्मा जसवीर सिंह जस्सा तपेन्द्र सिंह सैनी हिमाचल सेवा दल के सभी पदाधिकारी व सदस्यो के अलावा सेैकडो की संख्या में लोगो ने सडकों पर उतर कर प्रदर्शन किया। यह है पुलिस अधिकारी की संदिग्धता — एक अन्य मामले में पांवटा पुलिस के अधिकारी दर्ज मामले में अभी तक काफी समय बीत जाने के बाद भी बदमाशो की गिरफ्तारियां नही हो रही है। जिससे समाज में पुलिस के प्रति गलत संन्देश जा रहा है |
मोड आफ अप्रेण्डी:———— हिमाचल यूथ ब्रिगेड के गुण्डे पीड़ित को पकडने से पहले उसके घर के आस पास फील्डिग लगाते है उसके आने जाने का समय और दो तीन दिन उसकी रेकी करते है उसके बाद अनायास उसे उठा लेते है। इन कार्यो के लिये वाहनो का प्रयोग होता है इनमें से कईयो के पास लाइसेन्सी पिस्टले है इन बदमाशो के पंजाब में कई गेग्स के साथ सम्पर्क है।