सन्त गुरू रविदास की शिक्षाएं वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे बहुत प्रासंगिक हैं तथा गुरू रविदास के आदर्शों एवं शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए तभी मानव जीवन सही माईनों में सार्थक बन सकता है।
यह उद्गार विधान सभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिन्दल ने आज रविदास सामुदायिक भवन नाहन में 641 वीं जंयती गुरू रविदास के प्रकटोत्सव उत्सव पर आायोजित एक समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। इससे पहले उन्होंने तीन लाख रूपये की लागत से निर्मित गुरू रविदास सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। डा0 बिन्दल ने सामुदायिक भवन में मूलभूत सुविधाओं के सृजृन के लिए एक लाख रूपये देने की भी घोषणा की।
डा0 बिन्दल ने लोगों को गुरू रविदास के प्रकटोउत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरू रविदास एक महान सन्त थे, जिन्होंने लोगांे को प्यार, सद्भावना तथा आध्यात्मिकता का ज्ञान दिया ताकि, लोग समाज और राष्ट्र के सच्चे नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि सन्त रविदास द्वारा लोगों को प्रेम और समरसता का भी संदेश दिया ताकि लोग आपस में मिलजुल कर स्वच्छ समाज की नीव को सुदृढ कर सके।
डा0 बिन्दल ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति, और पेयजल इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को लोगों को उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा लोगांे को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्याें मंे अपना रचनात्मक सहयोग देना चाहिए।
गुरू रविदास समाज कल्याण सभा सिरमौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए अपने समाज की मुख्य मांगों के बारे में मुख्यातिथि को अवगत करवाया। जबकि अमर सिंह, श्री श्याम लाल, और रंगी राम भट्टी ने शॉल और टोपी पहनाकर समान्नित किया।
इसके अतिरिक्त गुरू रविदास समाज कल्याण के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश दत भाटिया, अध्यक्ष भाजपा मण्डल नाहन श्री दीन दयाल वर्मा, जिला परिषद सदस्य श्री विनय गुप्ता ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, नगर परषिद नाहन की पार्षद रेखा तोमर, शुभम सैनी, रोड सेफटी क्लब नाहन के अध्यक्ष श्री विशाल तोमर, एडवोकेट चन्द्र मोहन शर्मा, भाजपा नेता वेद प्रकाश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।