कर्ण सिंह थे नेकदिल व् स्वच्छ छवि के व्यक्ति
महामहिम राज्य पाल आचार्य देव व्रत आज शिमला से कुल्लू पहुंचे। यहां वे एयरपोर्ट से सीधे राज महल कुल्लू पहुंचे और दिवगंत कर्ण सिंह के परिवार को सांत्वना दी । इस अवसर पर उन्होंने कर्ण सिंह की धर्म पत्नि डॉ शिवानी सिंह, बेटा आदित्य विक्रम सिंह, भाई महेश्वर सिंह से मुलाकात कर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि कर्ण सिंह सिर्फ नेक इन्सान ही नहीं थे बल्कि स्वच्छ छवि के नेता भी थे। उन्होंने कहा कि मेरे वे प्रिय मित्रों में रहे हैं और मुझे वेहद दुःख हुआ। उनके जाने से मुझे ब्यक्तिगत पीड़ा हुई। उन्होंने कहा कि वे मंत्री मंडल में पहले ऐसे मंत्री थे जिनके प्रति कोई आरोप नहीं था।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें जो चार्ज शीट सौंपी है उसमें कर्ण सिंह ऐसे पहले मंत्री है जिनके खिलाफ विपक्ष ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है। उन्होंने कहा कि कर्ण सिंह का सम्मान सिर्फ पक्ष के लोग ही नहीं विपक्ष के लोग भी करते थे। उनके मन में किसी के प्रति कोई द्वेष भाव नहीं था। इस दौरान उनके साथ उनके विशेष सलाहकार डॉ शशिकांत शर्मा भी उपस्थित रहे। वहीँ जिला प्रशाशन की ओर से सभी अधिकारी मौजूद रहे।