आज शिलाई विधानसभा के शिलाई विश्राम गृह में कांग्रेस ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता शिलाई कांग्रेस के विधायक श्री हर्षवर्धन चौहान ने कि और इस बैठक में शिलाई ब्लॉक अध्यक्ष सीता राम शर्मा व कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष माम् राज ठाकुर सहित ब्लॉकों के पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जी का कहना है कि बेठक मैं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सुखु जी के दिशा निर्देशो के तहत “हिसाब दे सांसद जबाब दे सांसद, कार्यक्रम जो शिलाई के हर पंचायत में चलाया जायेगा उसको सफल बनाने के बारे मे चर्चा की गई , और 2019 के चुनाव के बारे में भी चर्चा की गई जिसमे बीजेपी केंद्र सरकार की नाकामियों को लोगो के बीच ले जाना है किस प्रकार केंद्र सरकार ने लोगो के साथ किये गए वादों को पूरा नही किया सिर्फ लोगो के साथ धोखा किया है
4 साल में सिर्फ बेरोजगारी व भुखमरी बढ़ी है महंगाई चरम सीमा पर है और मोदी सरकार नोकरी देने की बजह पढ़े लिखे लोगो को पकोड़े बेचने को कह रहे है जो बड़े ही शर्म की बात है माँ बाप ने पकोड़े बेचने के लिए थोड़ी न पढाये है पर इनकी ये सोंच इनकी मानसिकता को दर्शाता है इस बैठक में विशेषकर गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र करने के सांसद द्वारा किये गये वादे को पूरा करने का हिसाब मांगा जायगा और साथ मे इन 4 सालो में शिमला लोकसभा क्षेत्र में सांसद ने कितना काम किया है और कितनी सांसद निधि किस गांव को दी है उसका हिसाब और जवाब मांगा जाएगा शिलाई के सभी गाँव मे यह कार्यक्रम चलाए जाएंगे लोगो को जागरूक किया जाएगा कि सांसद निधि कहाँ खर्च की सांसद ने हमारे क्षेत्र में क्या विकास किया है
क्या मुद्दे केंद्र सरकार के समक्ष उठाये
साथ में वर्तमान सरकार द्वारा भारी भरकम तबादलो के बारे मे भी चर्चा की गई ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार बने अभी 2 महीने भी पूरे नही हुए 600 से ऊपर तबादले कर दिए है सरकारी अधिकारियों को प्रताड़ित किये जा रहे है बदले की भावना से बीजेपी नेता काम कर रहे है हार का गुस्सा अधिकारियों पर निकाल रहे है
शिलाई उप मंडल दुर्गम क्षेत्र मे शामिल है जिसमे बिना रिलीवर के स्तानान्तरण करना जनहित मैं नही है जिससे सरकारी कार्ये बाधित ना हो।स्कूलो में पहले अध्यापक कम है और जो है उनके तबादले किये जा रहे है जिससे बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही ऊपर से वार्षिक परीक्षा नजदीक आ रही है जिससे बच्चो के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है श्री ठाकुर ने कहा कहा कि किसी भी कर्मचारी को बिना रिलीवर के भार मुक्त ना करे अन्यथा कांग्रेस पार्टी शिलाई इस तरह के तबादलो का कड़ा विरोध करेगी। और अगर कोई सरकारी कार्ये बाधित होता है तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
धरना देगी और कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरेगी और लोगो को बताएगे की विकास को छोड़कर बीजेपी नेता तबादले में व्यस्त है अभी तो शिलाई के बीजेपी नेताओ को गांव में जो विकास के जो मुद्दे पीछे छूट गए है उन्हें सरकार के समक्ष उठाकर उन्हें पूरा करना चाहिए लेकिन इन्हें विकास की जगह तबादले कराने है शिलाई कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सीता राम शर्मा व कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष मामराज ठाकुर ने भी बीजेपी को खूब खरी खोटी सुनाई उनका कहना है ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने ही शिलाई का विकास किया है जिस कारण उनकी जीत हुई पर बीजेपी नेता अपनी हार हजम नही कर पा रहे है और अधिकारियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे है पहले से स्कूलो में अध्यापक नही है जो है उनके तबादले कर रहे है
पर शिलाई की जनता भली भांति जानती है और आने वाले 2019 के चुनाव में इनको जवाब जरूर देगी ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व शिलाई की जनता का धन्यवाद भी किया कि आप लोगो ने मुझे जिताकर भेजा है आप ने ईमानदार को चुना है में हमेशा शिलाई के लोगो की सेवा करता रहूंगा और शिलाई के मुद्दे को हमेशा सदन में उठाता रहूंगा ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को आदेश दिए कि अभी से 2019 के लोकसभा के चुनाव जुट जाएं और बीजेपी की नाकामियों को घर घर जाकर बताएं इस मौके पर इस बैठक में शिलाई ब्लॉक् अध्यक्ष सीता राम शर्मा कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष मामराज ठाकुर पूर्व शिलाई अध्यक्ष रत्न चौहान ,वरिष्ठ नेता मस्तराम पराशर ,शिलाई व कफोटा ब्लॉक कांग्रेस के पद्दाधिकारी महिला कांग्रेस ,
सेवादल , युवा कांग्रेस ,सोशल मीडिया ,NSUI के पदाधिकारी सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे