शेयर कर ढूंढने में मदद करे , जखवड़(कोड़ल) का दिलवाग चार दिन से घर से लापता

(विजय ठाकुर) पुलिस थाना फतेहपुर की ग्राम पंचायत कोड़ल (जखवड़) का दिलवाग सिहं(34) उर्फ वागु सुपत्र स्वर्गीय श्री सुरजीत सिहं पिछले चार दिन से घर से लापता है, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।दिलवाग सिंह की मानसिक स्थिति दिमागी तौर पर ठीक नहीं है, लेकिन ये पहली वार हुआ है कि वो घर से गायब हो गया है । दिलवाग के माता पिता की मौत हो चुकी है तथा वह अपने भाई संजय कुमार के साथ रहता है ।

कोड़ल गांव की कुछ महिलाओ का कहना है कि उन्होनें दिलवाग को आखिरी वार हिमाचल पंजाव सीमा पर शाहनहर बेराज के 52 नबंर गेट के पास देखा था जिससे अदांजा लगाया जा रहा है कि उक्त युवक पंजाव की तरफ चला गया होगा ।

दिलवाग के गायव होने से उसके पारिजन व रिश्तेदार बहुत चिन्तित है ।उन्होनें पुलिस प्रशासन से दिलवाग को ढुंढने की गुहार लगाई है तथा पुलिस र्चौकी रे में  उसके लापता होने का मामला दर्ज करवा दिया है यदि किसी को ये युवक मिले तो इन नम्बरो 9418756502 , 9817856502 पर सपंर्क करे ।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!