शिलाई: गहरी खाई में स्कार्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त , 3 पंचायत सचिव घायल

 

 

 

यह तीनों पंचायत सचिव शिलाई लोजा जा रहे थे। तभी लोजा मोड़ पर गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वहां के स्थानीय निवासियों ने तुरंत घायलों को गहरी खाई से निकाला और 108 को सूचना दी। इसके बाद एंबूलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को शिलाई स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पांवटा साहिब अस्पताल में रैफर किया गया है जहा इनका एक्स रे व सिटी स्कैन करवा रहे थे । इस बारे में 108 के कर्मचारी ईएमटी विनोद व चालक शामिल चंद ने समय पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!