मुख्यमंत्री की पहल पर हिमाचल भवन दिल्ली में रोगियों व उनके तीमारदारों के लिए वातानुकूलित डोरमेट्री सुविधा आरम्भ 

नई दिल्ली में उपचार करवाने आए हिमाचल प्रदेश के रोगियों व उनके तीमारदारों को ठहरने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की पहल पर हिमाचल भवन नई दिल्ली में महिला व पुरुष रोगियों और उनके तीमारदारों के लिए दो अलग-अलग डोरमेट्री सुविधा आरम्भ कर दी गई हैं। इन दोनों डोरमेट्री में 6-6 बिस्तर उपलब्ध हैं और यह पूर्णतया वातानुकूलित हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इससे पहले हिमाचल भवन नई दिल्ली में प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए भी दो डोरमेट्री बनाने के निर्देश दिए थे, जो पढ़ाई या परीक्षाओं के सिलसिले में दिल्ली आते हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना के तहत हिमाचल भवन नई दिल्ली में लड़के व लड़कियों के ठहराव के लिए लिए दो अलग-अलग डोरमेट्री पहले ही आरम्भ की जा चुकी है और अब नई दिल्ली में उपचार करवाने आने वाले हिमाचल के रोगियों व तीमारदारों के लिए भी दो अलग-अलग डोरमेट्री आरम्भ कर दी गई हैं। पहले रोगियों व तीमारदारों को दिल्ली में ठहराव के लिए बहुत कठिनाइयां पेश आती थी, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत आवासीय आयुक्त व पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा इन दोनों डोरमेट्री को बहुत कम समय में तैयार करके पूर्णतया सुविधा संपन्न बनाया गया है। रोगियों व उनके तीमारदारों ने मुख्यमंत्री की पहल पर उपलब्ध करवाई गई इस सुविधा के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है।

You may also likePosts

हिमाचल भवन नई दिल्ली के वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि इन दोनों डोरमेट्री में पूर्व आरक्षण करवाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के शिमला स्थित दूरभाष नंबर 0177-2880426 पर आवेदन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त हिमाचल भवन नई दिल्ली के रिसेप्शन काउंटर के दूरभाष नंबर 011-23716124 पर संपर्क किया जा सकता है, जहां उपलब्धता के आधार पर इस सुविधा को हासिल किया जा सकेगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!