( जसवीर सिंह हंस ) आज गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पातशाही 10 वी से होला मोहल्ला के अवसर पर विशाल नगर कीर्तन निकला गया जिसमे हजारो लोगो ने हिस्सा लिया | इस अवसर पर पालकी साहिब को गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से लेकर गुरु बाता पुल से चक्कर लगाकर वापिस गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुची | वैसे तो हर साल बद्री नगर से हर साल नगर कीर्तन चक्कर लगाकर वापिस मुड़ता था परन्तु बाता पुल चोंक पर गुरु की नगरी में स्वागत के लिए विशाल गेट लगाया जा रहा है इसकी कारण नगर कीर्तन को बाता पुल चौंक से घुमाकर लाया गया |
वही प्रबंधको की लापहरवाही व लोगो को पहले से इसकी जानकारी न होने के कारण बिना दर्शन किये भी वापिस जाना पड़ा क्यूंकि लोग गुरु गोबिंद सिंह चोंक पर इन्तजार करते रहे व नगर कीर्तन तब तक बाता पुल की और रवाना हो चूका था | आज भी हजारो लोगो ने इस अवसर पर गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे शीश झुकाया व प्रशाद ग्रहण किया | गोरतलब है की हर वर्ष पांवटा साहिब में होला मोहल्ला पर नगर कीर्तन निकलता है व विशाल मेला भी लगता है |