( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 12 मई, 2018 को कालका-शिमला रेल लाईन पर आयोजित किये जाने वाले जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज रेलवे क्लब शिमला में माकड्रिल आयोजित की गई।
इस अवसर पर सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रेम पाल रांटा, जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला श्री वीरेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री गौरव महाजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विवेक शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, कानून एवं व्यवस्था, शिमला, श्रीमती प्रभा राजीव, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, रेलवे तथा इस अभियान में हिस्सा ले रहे सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अभियान के दौरान टीमों के गठन, उनके कार्य, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अभियान की सफलता के लिए समयबद्ध कदम उठाने के निर्देश दिये गये। इस अभियान के अंतर्गत कालका-शिमला रेल लाईन पर बड़े पैमाने पर न केवल स्वच्छता, पौधा रोपण तथा सौंदर्यकरण को बढ़ावा दिया जाएगा, बल्कि लोगों को पर्यावरण सुरक्षा तथा संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने में भी सहायता मिलेगी। इस अभियान में न्यायिक अधिकारी, समाज के विभिन्न वर्गों के लोग और विद्यार्थी शामिल होंगे।